(2024) PGDM कोर्स क्या है और कैसे करे? | PGDM Course Details in Hindi

पीजीडीएम कोर्स क्या है? PGDM Full form, PGDM Course Eligibility, PGDM Course Duration, PGDM Course Subject, PGDM Course Fees, PGDM Course Online, PGDM Salary और PGDM कोर्स कहा से करे सपूर्ण जानकारी!

PGDM Course Details in Hindi: दोस्तों क्या आप भी मॅनेजमेंट के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है? अगर आपका जवाब ‘हा’ है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े! हम आपके सारे डॉउट क्लियर करेंगे। आप लोग जानते ही होंगे की आजके युग में पढाई का रूप ही नहीं बल्कि पढाई करने के तरीके में काफी बदलाव आया है और इस बदलाव की सबसे बड़ी वजह है वह है मार्किट डिमांड। मार्केट डिमांड का मतलब यह है की कंपनिया ऐसे लोगों को नौकरियाँ देना चाहती है की जिसके अंडर सिर्फ क़िताबी ज्ञान न  बल्कि प्रैक्टिकली भी उन्हें काम करना आता हो, खास कर के मनेजमेंट के क्षेत्र में। और ऐसे में आप भी मैनेजमेंट के खेत्र में काम करना चाहते है तो PGDM Course आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

तो जैसा की ऊपर हमने आप लोगो को बताया की आज के इस टॉपिक पीजीडीएम कोर्स के बारेमें कौन-कौन से टॉपिक को हम विस्तार से बताने जा रहे है जिसे आप ध्यान से पढ़े ताकि आपके मन PGDM Course से जुड़े कोई भी डॉउट न रहे, तो चलिए बारी बारी से जानते है पीजीडीएम कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी।

अनुक्रम

PGDM कोर्स क्या है? (PGDM Course Detail in Hindi)

पीजीडीएम का फुल फॉर्म क्या होता है? (PGDM Course Full form)

पीजीडीएम का फुल फॉर्म हिंदी में होता है “पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट” और इसे इग्लिश में “Post Graduate Diploma in Management” कहते है।

P – Post

G – Graduate

D – Diploma

M – Management

यह मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक डिप्लोमा कोर्स होता है इस कोर्स की खासियत यह होती है की इस कोर्स में मैनेजमेंट से जुडी स्टडी ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिकल के तौर पर पढाई जाती है। और किसी भी उनिवेर्सिटी या कॉलेज का मक़सद होता है की इस कोर्स के जरिए स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा मैनेजमेंट से जुड़ा प्रैक्टिकल ज्ञान दिया जाता है। ताकि जब भी कोई स्टूडेंट कोर्स करने के बाद नौकरी के लिए जाये तो उसे मैनेजमेंट से जुड़ा क्या क्या काम होता है वह आसानी से कर सके। और यही वजह है की PGDM Course आज के समय में बहोत सारे स्टूडेंट्स कर रहे है।

इसे भी पढ़े!

Journalist Kaise Bane?

Cloud Computing Me Career Kaise Banaye

Social Media Manager Kaise Bane

Career Counselor Kaise Bane

Cardiology Technician Kaise Bane

Fashion Photographer Kaise Bane?

BJMC Course Details in Hindi

पीजीडीएम में एडमिशन कैसे लें? (PGDM Admission Eligibility)

पीजीडीएम कोर्स के लिए एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आप लोगों को यह पता लगाना होगा की आपको किस कॉलेज या उनिवेर्सिटी में एडमिशन लेना है। क्यों की PGDM का कोर्स हर कॉलेज या उनिवेर्सिटी में नहीं होता है। इसके लिए आपको उनकी वेबसाइट के जरिये पता लगा सकते है की आपको एडमिशन कैसे मिलेगी। ऐसा हम इस लिए कह रहे है की कई कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम होते है तो कई कॉलेज में नहीं। जैसे की हम IIM की बात करे तो आईआईएम में एडमिशन लेने के लिए एट्रेंस एग्जाम देना होता है जैसे CAT या MAT. जबकि कई प्राइवेट कॉलेज ऐसे होते है जहा एडमिशन लेने के लिए छोटा मोटा टेस्ट देना होता है जिसे आपको क्लियर करना होगा तभी आप एडमिशन ले सकते है।

इसके अलावा सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको एक नोर्मल सा टेस्ट देना होता है जिसे पास करके आप PGDM Course में एडमिशन ले सकते है। तो जिस कॉलेज या उनिवेर्सिटी में आप एडमिशन लेना चाहते है उसकी वेबसाइट पर जा कर पता लगा सकते है की उसकी एडमिशन प्रोसेस क्या है।

Note: PGDM Course में एडमिशन लेने के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे!

PGDM Admission Enquiry Form Link – https://forms.gle/HiEDFehWp4JUeAWdA

पीजीडीएम कोर्स पात्रता (PGDM Course Qualification)

पीजीडीएम कोर्स करने के लिए क्वालिफिकेशन की बात करे तो आपका ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है चाहे वह किसी भी स्ट्रीम से हो आर्ट्स, कॉमर्स या फिर साइंस आप यह कोर्स कर सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की कई कॉलेज या उनिवेर्सिटी में ग्रेजुएशन के साथ-साथ पर्सेंटेज की भी आवश्यकत होती है। इसके लिए कही पर 45% तो कही पर 50% या फिर इससे ज्यादा भी हो सकता है।

पीजीडीएम कोर्स कितने तरह के होते है? (PGDM Course Types)

आप भी अगर पीजीडीएम कोर्स कर रहे है तो यह जानना जरुरी होता है की PGDM Course कितने तरह का होता है। क्यों की हर एक स्टूडेंट्स की कंडीशन अलग-अलग होती है कोई स्टूडेंट्स रेग्युलर क्लास करना पसंद करता है तो डिस्टेंस क्लास करता और कोई ऑनलाइन क्लास करना पसंद करता है। इस लिए पीजीडीएम से जुड़े अलग-अलग कोर्स करवाए जाते है जिसे हमने निचे बताया है:

1. Full Time PGDM Course

2. Distance PGDM Course

3. Online PGDM Course

पीजीडीएम कोर्स कितने साल का होता है? (PGDM Course Duration)

जैसा की आप लोगों को पता होगा की PGDM का कोर्स एक डिंप्लोमा कोर्स होता है इस लिए यह कोर्स 2 साल (2 Years) का होता है। और यही वजह है की स्टूडेंट्स को पीजीडीएम कोर्स में प्रैक्टिकली पढाने में ज्यादा जोर दिया जाता है। तो आप भी अगर ग्रेजुएशन के बाद मैनेजमेंट के क्षेत्र में बिना MBA किये जाना चाहते है तो आप इस 2 साल का PGDM का कोर्स कर सकते है।

पीजीडीएम कोर्स फीस क्या है? (PGDM Course Fees)

पीजीडीएम कोर्स Fees की बात करे तो इस बात पर डिपेंड होता है की आप किस कॉलेज से यह कोर्स कर रहे है क्यों की सरकारी और प्राइवेट कॉलेज या इंस्टिट्यूट की फीस अलग-अलग रहती है वह इनके नाम और प्रतिष्ठा के ऊपर निर्भर करता है। आप जिस कॉलेज या इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेना चाहते है इनकी वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते है की उनकी फीस क्या है। वैसे अगर प्राइवेट कॉलेज की बात करे तो उनकी जो नार्मल Fees किसी भी कॉलेज की होती है वह कम से कम 15,000/- से 20,000/- हजार रुपये होती है। आप जितने अच्छे कॉलेज या इंस्टिट्यूट में जायेंगे यह फीस बढ़ती जाएगी।

पीजीडीएम में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है? (PGDM Course Syllabus)

PGDM कोर्स के Subjects या Syllabus की बात करे तो वह अलग अलग कॉलेज या इंस्टिट्यूट में अलग अलग सिलेबस होते है। लेकिन इसके बावजूद ज्यादातर जगह समान्य तौर पर एक ही तरह की सिलेबस की पढाई करवाई जाती है जिसे हमने निचे बताया है:

1. Core Subjects

2. Elective Subjects

इन दो सब्जेक्ट्स को देखकर आप लोगो को लगता होगा की सिर्फ दो ही सब्जेक्ट्स को पढ़ाया जाता है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है इन दो सब्जेक्ट्स में कई सब्जेक्ट्स होते है जिनको PGDM कोर्स में पढ़ाया जाता है जैसे की:

Core Subjects

  • Managerial Economics
  • finance & Accounting
  • Organizational Behavior
  • Research Methodology
  • Business Ethics And Communication

इन सभी सब्जेक्ट्स को लेना कंपलसरी होता है बल्कि आप Elective Subjects के कई सब्जेक्ट्स में से किन्ही दो सब्जेक्ट्स का चुनाव कर सकते है।

पीजीडीएम का कोर्स कहा से करे ? (PGDM Course Details)

हमारे देश में PGDM Course को करने के लिए कई कॉलेज और इंस्टिट्यूट है जहा से आप इन कोर्स को कर सकते है लेकिन आप लोगो की सहूलियत के लिए निचे हमने कुछ प्रतिष्ठित कॉलेज और इंस्टिट्यूट के नाम बता रहे है जहा से आप एडमिशन ले सकते है।

  • Indian Institute of Managment – Banglore
  • NMIMS University – Maharashtra
  • Doon Business School – Dehradun
  • New Delhi Institute of Management – Delhi
  • Indian Institute of Foreign Trade – Delhi
  • Institute of Management Technology – Ghaziabad
  • Assam Institute of Management – Guwahati

पीजीडीएम के बाद करियर ऑप्शन क्या है? (PGDM Course job opportunities)

वैसे तो मैनेजमेंट करने वाले स्टूडेंट्स की डिमांड हर क्षेत्र में है, आज मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स देश और विदेश के कई बड़ी-बड़ी प्रतिष्ठित कंपनीओ में काम कर रहे है। लेकिन हम बात करे के इन कोर्स को करने के बाद हम किन-किन क्षेत्र में आप अपना करियर बना सकते है तो उसमें है:

  • Finance
  • Banking
  • Accounting
  • Marketing
  • Operation Management
  • Stock Trading
  • Insurance
  • Information technology

पीजीडीएम में कोर्स करने के फायदे क्या है? (PGDM Course Benefits)

पीजीडीएम का कोर्स करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की इस कोर्स का सिलेबस समय के साथ बदलता रहता है। यानि मार्किट में जिस स्किल्स की डिमांड ज्यादा होती है यह समय के साथ अक्शर अपने देखा होगा की अलग-अलग स्किल्स की जरुरत होती है। तो यह कोर्स भी उसी मार्किट डिमांड के आधार पर बदलता रहता है और यही वजह होती है की PGDM Course काफी बड़ी संख्या में कर रहे है। क्यों की यह कोर्स मार्केट डिमांड के साथ-साथ अपने आप को अपडेट करता रहता है इसका सिलेबस वख्त के साथ बदलता रहता है ताकि स्टूडेंट्स अपडेट रहे और नई-नई तकनीक सिख सके।

FAQs (PGDM Course Course Details in Hindi)

PGDM की फूल फॉर्म क्या होती है?

PGDM की फुल फॉर्म होती है “पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट” और इसे अंग्रेजी में “Post Graduate Diploma in Management” कहा जाता है।

एमबीए और पीजीडीएम में क्या अंतर है?

MBA और PGDBM में अपने आप में सामान्यतः वही अंतर है जो एक डिग्री और डिप्लोमा का अंतर है। लेकिन कुछ शीर्ष प्रबंधन संस्थानों से किया PGDBM, सामान्य कॉलेज के MBA से अधिक ऊंचा स्थान रखता है।

PGDM की फीस क्या है?

यह इंस्टिट्यूट पर निर्भर करता है कि उसका फीस कितना रहेगा लेकिन एक संभावना के अनुसार मैं इसकी फीस की बात करूं तो आपको PGDM का COURSE करने में  कम से कम 15,000/-  से 20,000/- हजार होती है। अलग-अलग INSTITUTE में इससे कम या ज्यादा फीस लग सकते हैं।

Website HomeClick Here
Telegram GroupJoin Now
Spread the love

My Secret Guide is an information resource that provides reliable information on every field. My Secret Guide is committed and dedicated to saving you from being swept away in a flood of information.News not only fast but also accurately So that your time is saved and the information is also correct.

Leave a Comment