अग्निपथ योजना क्या है? What is Agneepath Scheme for the Indian Army?

Agneepath Scheme in Hindi : अग्निपथ योजना क्या है (Scheme Apply, Salary, Facilities, Age Limit, Training) पूरी जानकारी हिंदी में!

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम अग्निपथ योजना के बारे में बात करेंगे, जानेंगे यह योजन क्या है? और कैसे हमारे देश के युवा इस योजना में शामिल हो सकते है। और इससे जुडी तमाम जानकारियाँ आप लोगों इस पोस्ट के माध्यम से हम आप लोगो को देंगे तो यह सब जानकारियाँ जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

हमारे देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और इसकी तीनो सेना यानि थल, जल और वायु सेना के प्रमुखों ने इस योजना की घोसणा की है। तो दोस्तों इस योजना (Agneepath Scheme in Hindi) के तहत मिलने वाली तमाम सुविधाओं से लेकर कैसे भर्ती की जाएगी वह तमाम जानकारी आपको मिल जाएगी।

आपको पता ही होगा की भारतीय सेना को दुनियाँ की सबसे मजबूत सेनाओं में से एक माना जाता है। इसमें शामिल होना आजके हर युवा का सपना होता है, पिछले कुछ सालों से भारत सरकार ने हमारे देश की तीनो सेनाओं जल, थल और वायु सेनाओं को मजबूत बनाने की दिशा में कई कदम उठाएं है। उसी कड़ी में अब भारत सरकार ने सेना में भर्ती के लिए एक नया अभियान शुरू किया है। या फिर यह कहे की भारत सरकार ने एक ऐसी योजना बनाई है जिसके तहत हमारे देश के युवाओ का भारतीय सेना में शामिल होना आसान हो जायेगा।

इसीको लेकर हमारे देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ तीनो सेनाओं के प्रमुख ने अग्निवीर योजना की शुरुआत की है। इस केंद्र सरकार के एलान से हमारे देश के युवाओं में उम्मीद बढ़ गई है लेकिन अब भी कई स्टूडेंट्स ऐसे है जो इस अग्निवीर योजनओं को सही से समाज नहीं पाए है। तो आजकी इस पोस्ट में अग्निवीर योजना के बारे में तमाम वो इनफार्मेशन देंगे जिसे आप जानना चाहते है।

अनुक्रम

अग्निपथ योजना क्या है? (Agneepath Scheme in Hindi)

यह अग्निपथ योजना है क्या जिसकी घोसणा केंद्र सरकार ने की है? दरअसल इस योजना के तहत भारतीय सेना के तीनों अंगो में सैनिकों की संख्या बढ़ाई जाएगी जीके लिए हर साल बड़ी संख्या में युवाओं की भर्ती की जाएगी, फिर चाहे वह इंडियन नेवी हो, थल सेना हो या वायु सेना। इस योजना के साथ तीनो सेनाओं में आप भर्ती हो सकते है।

यह सेना की शॉर्टटर्म पॉलिसी है इसे आप ऐसे समझ सकते है, की आपको सेना में एक निश्चित समय के लिए भर्ती किया जायेगा जो की चार साल का समय होगा यानि आपको चार साल तक सेना में सेवा देनी होगी। दरसअल सरकार की योजना है की भारतीय सेना की तीनो अंगो में ज़्यादा से ज़्यादा युवा जवानो की भर्ती की जाये जिसे हमारी सेना पहले से भी मजबूत हो।

दूसरी बात यह की हमारे देश के सैनिको की ओसढ़ आयु 32 साल है, यानि की हमारे देश के जितने भी सैनिक है तीनो सेना के अंगो को मिलाकर उनकी ओसढ़ आयु 32 साल है। सरकार का लक्ष्य है की इन ओसढ़ आयु को कम किया जा सके और इसे 26 साल तक लाया जाए ताकि हमारे देश की सेना युवा सेना कहलाये।

अग्निपथ स्कीम के तहत कौन-कौन अप्लाई कर सकता है? (Agneepath Scheme Apply Eligibility)

जैसे हर सरकारी नौकरी के लिए योग्यता की जरुरत होती है चाहे वह एजुकेशनल हो या फिर उम्र की बात हो ठीक उसी तरहा अग्निपथ स्कीम में भी, यानि की अगर आप इस योजना (Agneepath Scheme in Hindi) के तहत भारतीय सेना के तीनों अंगो में से किसी एक में  सामिल होना चाहते है तो आपको उस योग्यता को पूरा करना होगा।

इसके लिए आपकी उम्र 17 साल 6 महीने से 21 साल होनी चाहिए साथ ही 10वी या 12वी पास कर चुके युवा ही इसमें अप्लाई कर सकते है। 

क्या महिलाएँ भी अग्निपथ योजना के तहत अप्लाई कर सकती है? (Agneepath Scheme Apply Female)

कई लोगों के मन में यह सवाल है की क्या महिलाएँ भी इस योजना के तहत अप्लाई कर के देश की सेवा कर सकती है? आपको बता दे की फ़िलहाल तो इस योजना के तहत महिलाएँ अप्लाई नहीं कर सकती, महिलाओं को इस योजना से बहार रखा गया है क्यों की इस वख्त सरकार इसे ट्रायल के तौर पर देख रही है। हा इतना जरूर है की यह योजना सफल रही तो आगे महिलाओ की भी भर्ती की जाएगी।

स्कीम के तहत सेना में कितने समय तक काम करना होगा? (Agneepath Scheme Time Period)

इस योजना का खास मक़सद है देश के युवाओं के अंडर देश प्रेम को जगाना और देश की सेवा करने के लिए तैयार करना लेकिन अगर आप इस योजना के तहत अप्लाई करते है और आपका सिलेक्शन होता है तो आपकी नौकरी सिर्फ चार साल की ही होगी।

इसमें भी 6 महीने तक तो ट्रेनिंग ही होगी इस तरह देखे तो आपको सिर्फ 3 साल 6 महीने ही नौकरी करनी होगी।

इसे भी पढ़े!

अग्निवीरों को कितना वेतन मिलेगा? (Agneepath Scheme Salary)

अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme in Hindi) एक शॉर्टटर्म योजना है, तो सैलरी भी आपको उसी हिसाब से होगी। हा सैलरी के अलावा भी आपको अन्य सुविधाएँ मिलेगी लेकिन उससे पहले बात कर लेते है सैलरी की दरसल इसमें मिलने वाली सैलरी को चार भागों में बाटा गया है यानि की चार साल की नौकरी में आपको चार अलग-अलग तरह से सैलरी मिलेगी।

  • पहले साल – 20,000/- सैलरी मिलेगी इसमें इनहेऎंड 21,000/- मिलेगी जबकि 9,000/- हजार रुपये फंड कटेगा।
  • दूसरे साल – 33,000/- सैलरी मिलेगी इसमें इनहेऎंड 23,100/- मिलेगी जबकि 9,900/- हजार रुपये फंड कटेगा।
  • तीसरे साल – 36,000/- सैलरी मिलेगी इसमें इनहेऎंड 25,580/- मिलेगी जबकि 10,950/- हजार रुपये फंड कटेगा।
  • चौथे साल – 40,000/- सैलरी मिलेगी इसमें इनहेऎंड 28,000/- मिलेगी जबकि 12,000/- हजार रुपये फंड कटेगा।

इस योजना के तहत आपको पेंशन नहीं मिलेगी जैसा की अन्य जवानों को जो स्थाई होते है उन्हें पेंशन मिलता है। लेकिन हां जब चार साल के बाद जब आप सेना से हटेंगे तब आपकी सेवानिधि मिलेगी यानि की जो पैसे आपकी नौकरी करते वख्त काटेंगे उसे जोड़ दे तो जीतना मिलेगा उतना ही सरकार भी देंगी।

तो इस तरह से आपको नौकरी से हटने के बाद आगे के भविष्य के लिए सरकार इतने पैसे आपको देगी। 

4 साल पूरे होने के बाद अग्निवीर सेना में स्थाई हो सकते है? (Agneepath Scheme Permanent)

अग्निपथ योजना के तहत सिर्फ चार सालो के लिए भर्ती की जाएगी लेकिन ऐसा नहीं है की चार साल के बाद इस योजना के तहत भर्ती किये गए तमाम जवानो को हटा दिया जायेगा बल्कि इन 4 सालों के बाद सरकार जवानो की क्षमता और प्रदर्शन के आधार पर अस्थाई किया जायेगा। वह भी तब होगा जब उस समय सेना में भर्ती हो रही हो।

इस योजना के तहत 4 साल के बाद 25% जवानो को रिटेन कर लिया जायेगा, यानि की 25% जवानो को आगे परमानेंट कर लिया जायेगा।

बस शर्त इतनी होनी चाहिए की इन चार सालो में आप अपनी योग्यता और अच्छा प्रदर्शन दिखा पाए। अगर आप सेना के उम्मीदों पर खरा उतरते है तो उन 25% जवानो में आप का भी नंबर आ सकता है।

4 साल बाद रिटायर हुए अग्निवीरों को क्या सुविधाएँ मिलेगी? (Agneepath Scheme Facility)

इस स्कीम की घोषणा के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है की 4 साल बाद जिन 75% जवानो को नौकरी से हटाया जायेगा आखिर वह करेंगे क्या? क्यों की तब तक कई लोगो की नौकरीओं की उम्र भी ओवर-ऐज हो जाएगी। ऐसे में सबसे बड़ी चिंता 4 साल के बाद उनको अपने भविष्य को लेकर है।

तो दोतो सरकार को भी इस बात की चिंता है और इस लिए आपको पहले बता चुके है की सैलरी में एक बड़ा हिस्सा नौकरी के दौरान काटा जायेगा,जो रिटायर्ड होने पर आपको मिलता है लेकिन इन चार सालों में आपकी सैलरी से जितना कटने वाला वेतन जितना होता है उतना ही फंड सरकार की ओर से भी दिया जायेगा। यानि की कुल मिला दे तो यह करीब 11 से 12 लाख होता है।

यानि अगर आप 4 साल के बाद आप रिटायर्ड होंगे तो आपको इतने पैसे मिल जायेंगे जिनसे आप कोई भी बिज़नेस आसानी से शुरू कर सकते है। अच्छी बात यह है की जो पैसे रिटायर्ड होने के बाद आपको मिलेंगे इस पर कोई भी टेक्स नहीं लगेगा, इसके अलावा आपको स्किल सर्टीफिकेट भी मिलेगा जो आपको अन्य नौकरी पर अप्लाई करने में मददगार साबित होगा। साथ ही आपको बैंक से लोन लेने में मदद की जाएगी ताकि आप अपने भविष्य के लिए कुछ अच्छा कर सके।

अग्निपथ स्कीम के तहत हर साल कितने युवाओं की भर्ती होगी? (Agneepath Scheme Vacancy Details)

इस योजना का मुख्य मक़सद ही है हमारे देश के जवानो की ओसढ़ आयु को 32 से कम करना इसीको ध्यान में रखते सरकार ने हर साल करीब 45000 जवानो को भर्ती करने का लक्ष्य बनाया है। यानि की हर साल इस योजना के तहत 45 हजार युवाओं की भर्ती की जाएगी। 

अग्निपथ योजना भर्ती के लिए कैसे आवेदन कर सकते है? (Agneepath Recruitment Scheme in Hindi)

इस अग्निपथ स्कीम (Agneepath Scheme in Hindi) के तहत अगर आप भी अप्लाई करना चाहते है और देश की सेना में शामिल हो कर देश की सेवा करना चाहते है तो आपको इसकी तीनो सेना की वेबसाइट को चेक करते रहना होगा। हर साल नेवी, थल सेना और वायु सेना की वेबसाइट पर वेकेंसी से जुडी जानकारी आपको मिलती रहेगी और जैसे ही वेकेंसी निकले आप अप्लाई कर दीजिये।

ट्रेनिंग में क्या सामिल होगा? (Agneepath Scheme Training Period)

इस योजना के तहत आपका सिलेक्शन होता है तो आपकी ट्रेनिंग बिलकुल वैसे ही होगी जैसे अन्य सेना के जवानो की होती है, यानि ट्रेनिंग तो आपकी पुरे 6 महीने होगी।

याद रहे दोस्तों आप भारतीय सेना में शामिल होने जा रहे है तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है की आपकी नौकरी 4 साल तक रहेगी या फिर 4 साल बाद आपको परमानेंट कर दिया जियेगा लेकिन आपको ट्रेनिंग तो पूरी करवाई जाएगी।

होमपेजयहाँ क्लिक करे!

Disclaimer

दोस्तों, www.mysecretguide.com सरकार द्वारा चलाई जा रही वेबसाईट नहीं है, इसे सरकारी वेबसाइट ना समझें। वेबसाईट पर उपलब्ध सभी जानकारी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट, खबरों की वेबसाइट और न्यूज़ पेपर द्वारा ली जाती हैं। कोई भी जानकारी का उपयोग करने से पहले विभाग की ऑफिसियल साईट जरुर चेक करें।

Spread the love

My Secret Guide is an information resource that provides reliable information on every field. My Secret Guide is committed and dedicated to saving you from being swept away in a flood of information.News not only fast but also accurately So that your time is saved and the information is also correct.

Leave a Comment