(2024) B.Sc Me Fail Hone Ke Baad Kya Kare? | बीएससी फ़ैल स्टूडेंट्स जरूर पढ़े!

B.Sc  में फ़ैल होने के बाद क्या करे? B.Sc  क्या है, B.Sc कौन कर सकता है, B.Sc  फीस कितनी होती है और बीएससी फुल फॉर्म सपूर्ण जानकारी!

B.Sc Me Fail Hone Ke Baad Kya Kare 2024:  दोस्तों अगर आप भी बीएससी करने वाले है, कर रहे या बीएससी में फ़ैल हो गए है तो यह पोस्ट आप लोगों के लिए है। इस पोस्ट में हम आपके सारे डॉउट क्लियर करने वाले है इस पोस्ट में हम आपको वह तमाम जानकारी देने जा रहे है जो एक बीएससी करने वाले या कर रहे स्टूडेंट्स को जननी चाहिए। तो चलिए सबसे पहले B.Sc के बारे में बेसिक जानकारी जान लेते है उसके बाद हम जानेगे की अगर आप बीएससी में फ़ैल (B.Sc Me Fail Hone Ke Baad Kya Kare?) हो गए तो आगे क्या कर सकते है।

B.Sc क्या है? (B.Sc Course Details in Hindi)

बीएससी का फुल फॉर्म होता है “बैचलर ऑफ़ साइंस” यह एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है जिसे 12th के बाद किया जा सकता है। यह कोर्स 3 साल का होता है जिसे अगर आप कर लेते है तो आपका स्नातक यानि की ग्रेजुएशन कम्पलीट हो जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे की B.Sc course की डिमांड हमेशा रहती है, बहोत सारे स्टूडेंट्स 12वी के बाद इंजीनियरिंग करते है या मेडिकल करते है। लेकिन बहोत सारे स्टूडेंट्स ऐसे भी होते है जो 12th के बाद B.Sc Course करना पसंद करते है।

B.Sc Full Form in Hindi

बीएससी का फुल फॉर्म होता है “बैचलर ऑफ़ साइंस” यानि की अंग्रेजी में इसे “Bachelor of Science” कहते है।

इसे भी पढ़े!BSc Nursing Me Career Kaise Banaye – जाने पुरे डिटेल में

बीएससी के लिए योग्यता? (B.Sc Course Qualification)

अगर आप लोगो को B.Sc कोर्स करना है तो इसके लिए आपका 12वी पास होना अनिवार्य है और इसी के साथ आपका 10th और 12th में कम से कम 45% से 50% मार्क्स होना चाहिए क्यों की बहोत सारे कॉलेज या उनिवेर्सिटी में बीएससी कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम होता है। और कई सारे ऐसे कॉलेज या यूनिवर्सिटी है जहा आपका मेरिट के बेस पर या डायरेक्ट एडमिशन भी हो जाता है। जहा पर आपका कम मार्क्स भी हो तो आपका एडमिशन हो जाता है।

B.Sc Course करने के लिए एक और बहोत जरुरी बात यह है की आपका class 12th में साइंस स्ट्रीम होना चाहिए, चाहे आप बायो ग्रुप से हो या चाहे अपने मेथ्स ग्रुप से पढाई की है तब आप आगे जाके बीएससी कोर्स कर सकते है। और अगर आपने 10th या 12th में आर्ट्स या कॉमर्स स्ट्रीम से पढाई की है तो आप आगे जा कर B.Sc नहीं कर सकते। 

इसे भी पढ़े!

बीएससी की फीस कितनी है? (B.Sc Course Fees)

बीएससी कोर्स फीस की बात करे तो यह इस बात पर निर्भर करता है की आप किस कॉलेज या उनिवेर्सिटी से यह कोर्स कर रहे है क्यों की बहोत सारे कॉलेज या उनिवेर्सिटी ऐसे है जहा पर फीस बहोत कम या ज्यादा हो सकती है। कई सारे कॉलेज या उनिवेर्सिटी से आपको स्कॉलरशिप भी मिल जाती है लेकिन कुछ प्राइवेट कॉलेज ऐसे होते है जहा पर फीस बहोत ज्यादा भी हो सकती है।

हम आपको एक अंदाजे से बताए तो प्राइवेट कॉलेज या उनिवेर्सिटी में यह कम से कम 20,000/- से 30,000/- हजार रुपीये तक या उससे ज्यादा हो सकती है और अगर आप सरकारी कॉलेज या उनिवेर्सिटी से बीएससी कोर्स करते है तो यह 8,000/- से 10,000/-  हजार तक अंदाजित हो सकती है। 

बीएससी के बाद कौनसी नौकरी मिलेगी? (After B.Sc Job Options)

अगर आपने 3 साल की बीएससी कोर्स कम्पलीट कर ली है तो आपके पास बहोत सारे जॉब ऑप्शन है जहा से आप अपना करियर बना सकते है। B.Sc कम्पलीट करने के बाद बैंकिंग सेक्टर में जा सकते है या फिर आप आगे एमएससी (M.Sc) करके पीएचडी कर के कॉलेज में प्रोफ़ेसर बन सकते है, School Teacher बन सकते है या फिर आप पुलिस, आर्मी, एयरफोर्स या नेवी में भर्ती हो सकते है। यानि की B.Sc करने के बाद बहोत सारे करियर ऑप्शन है जिनका चुनाव आप कर सकते है।

B.sc मे फ़ैल हो जाये तो क्या फिर से तीनों साल पढ़ना पड़ेगा? (B.Sc Me Fail Hone Ke Baad Kya Kare?)

कई सारे स्टूडेंट्स के मन में यह सवाल आता है की अगर हम B.Sc  दौरान 1st, 2nd या 3rd year में Fail हो जाते है तो क्या होगा या बीएससी में फ़ैल होने के बाद क्या करे? तो आप लोगो को बता दे की यह सवाल केवल उन्ही स्टूडेंट्स के मन में होगा जो 10th या 12th कर रहे है और आगे जा कर B.Sc करना चाहते है क्यों की ज्यादातर बीएससी कर रहे स्टूडेंट्स को यह पता ही रहता है की क्या करना है लेकिन सभी की जानकारी के लिए बता दे की अगर आप फ़ैल हो जाते है तो आगे क्या कर सकते है।

यहाँ पर आपको बता दे की अगर आप B.Sc Course के दौरान 1st year में फ़ैल होते है तो आप फिरसे 1st Year में एडमिशन लेंगे लेकिन अगर आप 2nd या 3rd Years में फ़ैल हो जाते है तो आपको फिरसे 1st ईयर में एडमिशन लेने की जरुरत नहीं है क्यों की अपने पिछले ईयर को कम्पलीट कर लिया है। इस लिए आप वही ईयर में फिरसे एडमिशन ले सकते है जिन में आप फ़ैल हुए है। और वही पर अगर बात करे सेमेस्टर की तो सैमेस्टर में भी यही होता है की आप Readmission करवा के उस सेमस्टर को क्लियर कर सकते है और आप अपनी ग्रेजुएशन कम्पलीट कर सकते है।

Website HomeClick Here
Telegram GroupJoin Now

FAQs ऑफ़ B.Sc Me Fail Hone Ke Baad Kya Kare?

B.Sc का full form क्या होता है ?

बीएससी का फुल फॉर्म होता है “बैचलर ऑफ़ साइंस” यानि की अंग्रेजी में इसे “Bachelor of Science” कहते है।

बीएससी सेकंड ईयर में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

बीएससी में पास होने के लिए 2nd semester, 350, 40% चाहिए!

बीएससी करने के बाद हम क्या कर सकते हैं?

B.Sc कम्पलीट करने के बाद बैंकिंग सेक्टर में जा सकते है या फिर आप आगे एमएससी (M.Sc) करके पीएचडी कर के कॉलेज में प्रोफ़ेसर बन सकते है, School Teacher बन सकते है या फिर आप पुलिस, आर्मी, एयरफोर्स या नेवी में भर्ती हो सकते है।


Spread the love

My Secret Guide is an information resource that provides reliable information on every field. My Secret Guide is committed and dedicated to saving you from being swept away in a flood of information.News not only fast but also accurately So that your time is saved and the information is also correct.

Leave a Comment