(2024) समीक्षा अधिकारी कैसे बनें? | How to Become a Review Officer?

समीक्षा अधिकारी एक प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी होती है। इस पद पर सलेक्ट होने के लिए कड़ी मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है। यदि आप भी सरकारी नौकरी पा कर समीक्षा अधिकारी बनना चाहते हैं, तो इन सभी जानकारी को पढ़ कर इन चरणों का पालन करके अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं और Review Officer बन सकते है।

आज सरकारी नौकरी हर किसी की पहली पसंद है, वजह बिलकुल साफ़ है की इस में अच्छी सैलरी तो मिलती ही है साथ में जॉब सिक्यूरिटी भी होती है। ऐसे में हम बात करे तो अगर आप मेहनत करे तो एक ऐसी सरकारी नौकरी पा सकते जिसमे एक बेहतर सैलरी के साथ-साथ आप बड़े से बड़े अधिकारी पर अपनी रोप जमा सकते है। निश्चित ही मेरा मानना है की आप सभी ऐसी सरकारी जॉब पाना चाहते है तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम Review Officer कैसे बन सकते है और उनसे जुडी तमाम बाते जानेंगे।

समीक्षा अधिकारी क्या होता है कैसे बनें? (How to become a Review Officer)

दोस्तों सरकारी जॉब की शानदार ऑप्शन में से एक है Review Officer मतलब (RO) का जॉब जिसे हिंदी में समीक्षा अधिकारी भी कहते है, यह ग्रेड बी लेवल का पोस्ट होता है जिनकी एक अच्छी सैलरी और अधिकार क्षेत्र होता है। और सबसे मजेदार बात यह है की आपका बड़े लेवल पर प्रमोशन भी होता है।

समीक्षा अधिकारी बनने के लिए आपको सचिवालय, निर्वाचन आयोग, राजस्व परिषद् और लोकसेवा आयोग में काम करने का मौका मिल सकता है। भारत में, समीक्षा अधिकारी की नियुक्ति आमतौर पर संबंधित राज्य या केंद्र सरकार की लोक सेवा आयोग द्वारा की जाती है। समीक्षा अधिकारी के पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और टाइपिंग टेस्ट में उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है।

समीक्षा अधिकारी एक प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी है। इस पद पर चयन होने के लिए कड़ी मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है।

समीक्षा अधिकारी क्या होता है? (Review Officer in Hindi)

समीक्षा अधिकारी ग्रुप-बी स्टेट लेवल का पोस्ट है यह सरकारी कामकाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जिसका काम सरकार की तरफ से किसी अन्य संगठन से जुड़े विवादों का क़ानूनी समाधान करना होता है। समीक्षा अधिकारी मुख्यरूप से सरकारी काम और रूल्स को सफलता पूर्वक लागु करने में मदद करते है इस लिए इसे हिंदी भाषा के साथ-साथ इंग्लिश भाषा का भी अच्छा नॉलेज होन चाहिए।

समीक्षा अधिकारी का कार्य क्या होता है? (Review Officer Work)

समीक्षा अधिकारी का मुख्य कार्य सरकार से जुड़ कर उनके निति निर्माण में मदद करने साथ पत्राचार, नोटिंग और ईमेल से सम्बंधित जानकारी देना होता है। साथ ही DM और SDM की पोस्टिंग लीस्ट तैयार करते हुए पोस्टिंग सुनिश्चित करना भी इसके काम का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। इनके काम को देख कर आप समीक्षा अधिकारी के महत्व को अच्छे से समझ सकते है।

इनके अलावा समीक्षा अधिकारी के कार्यों में निम्नलिखित कार्य शामिल हो सकते हैं:

  • विभाग या कार्यक्रम के लक्ष्यों और उद्देश्यों की पहचान करना
  • विभाग या कार्यक्रम की वर्तमान कार्यप्रणाली का अध्ययन करना
  • विभाग या कार्यक्रम की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए सुझाव देना
  • विभाग या कार्यक्रम के बजट और व्यय का विश्लेषण करना
  • विभाग या कार्यक्रम के प्रदर्शन की निगरानी करना

समीक्षा अधिकारी पात्रता? (Review Officer Qualification)

समीक्षा अधिकारी के पदों के लिए उत्तरप्रदेश और उतराखंड वैकेंसी निकालती है, इसके लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए मतलब की आप किसी भी स्ट्रीम यानि आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। कुछ राज्यों में कंप्यूटर की जानकारी और टाइपिंग स्पीड भी आवश्यक है।

इसे भी पढ़े!

समीक्षा अधिकारी उम्र सीमा? (review officer Age Limit)

समीक्षा अधिकारी उम्र सीमा की बात करे तो सरकार अधिक उम्र वालों को भी मौका देती है, समीक्षा अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाती है।

उदाहरण के लिए, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 के लिए, सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 55 वर्ष है।

समीक्षा अधिकारी की भर्ती के लिए आयु सीमा का निर्धारण संबंधित राज्य या केंद्र सरकार की लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है।

Exam Pattern क्या होता है? (Review Officer Exam Pattern)

समीक्षा अधिकारी का एग्जाम दो पार्ट में लिया जाता है प्रीलिम्स और मैन्स, पर इसमें एक अच्छी बात यह होती है की इतने बड़े एग्जाम के लिए कोई इण्टरव्यु नहीं देनी होती है।

1. Prelims

बात करे प्रिलिम्स की तो इसमें दो पेपर देने होते है (1) General Science और (2) General Hindi. जनरल साइंस जहा 140 क्वेश्चन होते है तो जनरल हिंदी में 60 क्वेश्चन होते है यानि की दोनों को मिलकर 200 मार्क्स का होता है और इसके लिए 3 घंटे का वख्त दिया जाता है और इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होती है।

2.Mains

मैन्स एग्जाम सेकंड स्टेज का एग्जाम होता है इसमें टोटल 3 पेपर होते है ज्यादा जानकारी आप निचे दिए गए टेबल के द्वारा देख सकते है।

PaperSubjectsTotal QuestionsTotal MarksDuration
Paper – 1General Studies120120120 min
Paper – 2General Hindi & DraftingConventional100150 min
General Vocabulary6030 min
Paper – 3Hindi Essay3120180 min

Syllabus क्या रहता है? (Review Officer Syllabus)

समीक्षा अधिकारी परीक्षा का सिलेबस ज़्यादा कठिन नहीं रहता थोड़ा ध्यान दे कर आप इसे आसानी से क्लियर कर सकते है। Prelims में पहला पेपर General Studies से है जो की 10th लेवल का ही रहता है। अगर आपने 10th अच्छे से किया है, तो आपको इस के कम मेहनत लगने वाली है। आपसे इसमें समान्य विज्ञानं, भारत का इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापर, विश्व एवं भारत का भूगोल, प्राकृतिक संसाधन, राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय घटना क्रम , सामान्य बौद्धिक क्षमता, उत्तर प्रदेश की शिक्षा, संस्कृति, कृषि उध्योग, व्यापर एवं रहन-सहन, सामाजिक प्रथाओं के संबंध में विशिष्ट जानकारी से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।

Prelims में दूसरा पेपर सामान्य हिंदी से होगा जिसमे, सामान्य शब्द ज्ञान एवं व्याकरण से प्रश्न पूछे जांएगे – इसमें मुख्यतः विलोम सब्द, वाक्य एवं वर्तनी शुद्धि, अनेक शब्दों के एक शब्द, तत्सम एवं ताद्रव, विशेष्य एवं विशेषण, पर्यायवाची शब्द से प्रश्न पूछे जाएंगे।

Prelims के Mains के पेपर को 3 खंडो में बाट दिया गया है। जिसमे आपको प्रीलिम्स के आधार पर सामन्य अध्यन (General Studies) और सामान्य हिंदी (शब्द ज्ञान और व्याकरण) से प्रश्न तो पूछे ही जाते है साथ ही शासकीय/ अर्थ शासकीय पत्राचार, कार्यालय आदेश, परिपत्र, विज्ञप्ति, टिप्पणी एवं प्रतिवेदन से जुड़े हुए लेखन, मुहावरे, लोकोक्तियाँ, हिंदी to इंग्लिश और इंग्लिश to हिंदी ट्रांसलेट, कंप्यूटर नॉलेज के साथ ही साहित्य, पर्यावरण एवं राष्ट्रीय एवं आंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम के बारेमें निबंध लेखन से जुड़े प्रश्न पूछे जाते है।

Posting किस डिपार्टमेन्ट में होगी?

समीक्षा अधिकारी के सिलेक्शन से आपके लिए कई रास्ते एक साथ खुल जाते है, इससे आपकी पोस्टिंग सचिवालय, निर्वाचन आयोग, राजस्व परिषद, लोकसेवा आयोग में हो सकती है। इन सभी को राज्य की सबसे बेहतरीन सरकारी नौकरी में जाना जाता है। इनके आलावा समीक्षा अधिकारी की पोस्टिंग निचे दिए गए पोस्ट पर हो सकती है:

  • Finance department
  • Accounting department
  • Administrative department
  • Planning Department
  • Development Department
  • Education Department
  • Health Department
  • Agriculture department
  • Industry Department

Salary कितनी मिल सकती है? (Review Officer Salary)

समीक्षा अधिकारी की सैलरी संबंधित राज्य या केंद्र सरकार के वेतनमान के आधार पर निर्धारित की जाती है। आमतौर पर, समीक्षा अधिकारी को 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन मिलता है।

7वें वेतन आयोग के अनुसार, समीक्षा अधिकारी को वेतनमान 7 या वेतनमान 8 के तहत वेतन मिलता है। वेतनमान 7 के तहत, समीक्षा अधिकारी को ₹44,900 से ₹1,42,400 तक का वेतन मिल सकता है। वेतनमान 8 के तहत, समीक्षा अधिकारी को ₹47,600 से ₹1,51,000 तक का वेतन मिल सकता है।

इसके अलावा, समीक्षा अधिकारी को अन्य भत्ते भी मिलते हैं, जैसे कि:

  • महंगाई भत्ता
  • चिकित्सा भत्ता
  • यात्रा भत्ता
  • एलटीसी
  • डीए

कुल मिलाकर, समीक्षा अधिकारी की सैलरी एक अच्छी सैलरी है। यह एक प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी है, जिसमें अच्छी सैलरी और अन्य भत्ते मिलते हैं।

उदाहरण के लिए, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 के लिए, चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 7 के तहत ₹44,900 से ₹1,42,400 तक का वेतन मिलेगा।

Promotion किस लेवल तक जा सकता है?

जब आप समीक्षा अधिकारी के तौर पर नौकरी जॉइन करते है तो अगले 7 साल तक आपके प्रमोशन की रफ़्तार धीमी रहती है पर उसके बाद आप Section Officer बन जाते है। उसके चार-पांच साल बाद Deputy Secretary उसके दोतीन साल बाद Joint Secretary और लास्ट में Special Secretary बन सकते है।

कुल मिलाकर, समीक्षा अधिकारी के पद पर प्रमोशन की संभावनाएं अच्छी हैं। यह एक प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी है, जिसमें अच्छी पदोन्नति की संभावनाएं हैं।

इसकी तैयारी कैसे करे?

दोस्तों इस सुनहरे अवसर को कोई भी खोना नहीं चाहेगा, तो अब सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न यह आता है की इसकी तैयारी कैसे करे तो आप अभी से ही एक अच्छी हिंदी व्याकरण और शब्द रचना से जुडी किताब पढ़ना शुरू करे। साथ ही सामान्य अध्ययन के लिए अभी से सिलेबस को समझते हुए पढाई शुरू कर दे।

इसकी तैयारी कैसे करे?

दोस्तों इस सुनहरे अवसर को कोई भी खोना नहीं चाहेगा, तो अब सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न यह आता है की इसकी तैयारी कैसे करे तो आप अभी से ही एक अच्छी हिंदी व्याकरण और शब्द रचना से जुडी किताब पढ़ना शुरू करे। साथ ही सामान्य अध्ययन के लिए अभी से सिलेबस को समझते हुए पढाई शुरू कर दे। सबसे ज्यादा जरुरी यह है की इसके लिए आप पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को सॉल्व करें ताकि आपको टाइम मैनजमेंट के साथ-साथ प्रैक्टिस भी हो जाए। mains के लिए पत्राचार लेखन और निबंध लेखन के लिए अच्छी बुक पढ़ना शुरू करे।

समीक्षा अधिकारी परीक्षा की तैयारी के लिए, आप निचे दिए गए निम्नलिखित कार्य कर सकते हैं:

  • एक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान में दाखिला लें।
  • ऑनलाइन अध्ययन सामग्री का उपयोग करें।
  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें।
  • नियमित रूप से अखबार और पत्रिकाएँ पढ़ें।
  • हिंदी और अंग्रेजी में अच्छी पुस्तकों का अध्ययन करें।
  • कंप्यूटर की जानकारी और टाइपिंग की गति में सुधार करें।

समीक्षा अधिकारी बनना एक प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी है। इस पद पर चयन होने के लिए कड़ी मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है। यदि आप समीक्षा अधिकारी बनना चाहते हैं, तो इन चरणों का पालन करके आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं और Review Officer बन सकते है धन्यवाद्।

इसे भी पढ़े!

Website HomeClick Here
Telegram GroupJoin Now


Spread the love

My Secret Guide is an information resource that provides reliable information on every field. My Secret Guide is committed and dedicated to saving you from being swept away in a flood of information.News not only fast but also accurately So that your time is saved and the information is also correct.

Leave a Comment