UPSC Full Form in Hindi: यूपीएससी क्या है, UPSC का कार्य और इतिहास?

दोस्तों आप लोगो का स्वागत है हमारी वेबसाइट www.mysecretguie.com पे आज हम आप लोगों को UPSC के बारेमें बताएँगे। तो इस पोस्ट में आप जानेंगे UPSC ka full form क्या है, upsc क्या है और UPSC से जुडी तमाम ऐसी जानकारियों बारे में जो आज से पहले सायद ही सुनी या पढ़ी होगी।

तो यूपीएससी से जुडी यह सब जानकारी जानने के लिए इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़े।

UPSC Full Form in Hindi | UPSC का फूल फॉर्म क्या है?

तो सबसे पहले हम जानते है Upsc का full form क्या होता है, UPSC को इंग्लिश में “Union Public Service Commission” कहते है और हिंदी में इसे “संघ लोक सेवा आयोग” भी कहा जाता हैं।

U – Union

P – Public

S – Service

C – Commission

संघ लोक सेवा आयोग एक केन्द्रीय सरकार की एजेंसी है जो Group A और Group B में central level के बड़े-बड़े exams करवाती है और ये भारत सरकार के द्वारा संचालित संस्था है जो की हमारे देश में नई दिल्ली में स्थापित है।

History of UPSC (UPSC का इतिहास)

हमारे देश के संविधान के अनुच्छेद के अनुसार 315-323 में एक संघीय लोक सेवा आयोग और राज्यों के लिए राज्य लोक सेवा आयोग के गठन का प्रावधान रखा है।

UPSC की स्थापना 1 अक्टूबर, 1926 को हुई थी। जिसकी अध्यक्षता Sir. Ross Barker ने कि थी संघीय लोक सेवा आयोग का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। और इस आयोग के जितने भी सदस्य होते हैं, उन्हें हमारे राष्ट्रपति के द्वारा चुना जाता है। यूपीएससी के अध्यक्ष वर्तमान में प्रो. (डॉ.) प्रदीप कुमार जोशी है।

इसे भी जरूर पढ़े!

संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष (UPSC के वर्तमान चेयरमैन कौन हैं?)

नामकार्यकाल
सर रोस बार्कर1926-1932
सर डेविड पेट्री अगस्त1932-1936
सर आयरे गोर्डन1937-1942
सर एफ. डब्ल्यू. राबर्टसन1942-1947
री एच. के. कृपलानी1 अप्रैल 1947 – 13 जनवरी 1949
श्री आर. एन. बनर्जी14 जनवरी 1949 – 9 मई 1955
श्री एन. गोविंदराजन10 मई 1955 – 9 दिसंबर 1955
श्री वी. एस. हेजमाड़ी10 दिसंबर 1955 – 9 दिसंबर 1961
श्री बी. एन. झा11 दिसंबर 1961 – 22 फरवरी 1967
री के. आर. दामले18 अप्रैल 1967 – 2 मार्च 1971
री आर. सी. एस. सरकार11 मई 1971 – 1 फरवरी 1973
डॉ. ए. आर. किदवई5 फरवरी 1973 – 4 फरवरी 1979
डॉ. एम. एल. शहारे16 फरवरी 1979 – 16 फरवरी 1985
री एच. के. एल. कपूर18 फरवरी 1985 – 5 मार्च 1990
री जे.पी. गुप्ता05 मार्च 1990 – 2 जून 1992
रीमती आर.एम. बाथ्यू (खरबुली)23 सितंबर 1992 – 23 अगस्त 1996
री एस.जे.एस. छतवाल23 अगस्त 1996 – 30 सितंबर 1996
श्री जे.एम. कुरैशी30 सितंबर 1996 – 11 दिसंबर 1998
ले. जनरल (सेवानिवृत्त) सुरिंदर नाथ11 दिसंबर 1998 – 25 जून 2002
श्री पी.सी. होता25 जून 2002 – 8 सितंबर 2003
श्री माता प्रसाद08 सितंबर 2003 – 04 जनवरी 2005
डॉ. एस.आर. हाशिम04 जनवरी 2005 – 01 अप्रैल 2006
श्री गुरबचन जगत01 अप्रैल 2006 – 30 जून 2007
प्रोफेसर डीपी अग्रवाल30 जून 2007 – 16 अगस्त, 2014
श्रीमती रजनी राजदान17 अगस्त 2014 – 22 नवम्बर 2014
श्री दीपक गुप्ता23 नवम्बर 2014 – 20 सितंबर 2016
श्रीमती अलका सिरोही21 सितंबर 2016 – 03 जनवरी 2017
प्रो. डेविड आर. सिम्लिह04 जनवरी 2017-21 जनवरी 2018
श्री विनय मित्तल21 जनवरी 2018-19 जून 2018
श्री अरविंद सक्सेना20 जून 2018-06 अगस्त 2020
प्रो. (डॉ.) प्रदीप कुमार जोशीवर्तमान
सोर्स: इंडिया बुक – एक संदर्भ वार्षिक

UPSC के अंतर्गत आने वाली परीक्षा

  • सिविल सेवा परीक्षा – Civil Services Examination
  • इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा – Engineering Services Exam
  • भारत वन सेवा परीक्षा – Indian Forest Services Exam
  • Special Class Railway Apprentices Exam
  • Combined Defense Services Exam
  • Combined Medical Services Examination
  • Combined Geo-Scientist and Geologist Examination
  • केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा – Central Armed Police Forces Exam

ऊपर दी गई सभी परीक्षाए UPSC (Union Public Service Commission) संघ लोक सेवा आयोग के अंतर्गत आती हैं।

UPSC Exam   

UPSC की परीक्षा को मुख्य तीन विभागो में बात गया है जो निचे की तरहा है।

(1) preliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा)

(2) Main Exam (मुख्य परीक्षा)

(3) Interview Exam (साक्षात्कार परीक्षा)

UPSC Subjects (यूपीएससी में कितने सब्जेक्ट होते हैं?) और Age Limit

UPSC के अंतर्गत आने वाले Subject का list इस तरहा है –

  • Agriculture
  • Anthropology
  • Botany
  • Civil Engineering
  • Chemistry
  • Commerce
  • Economics
  • Geography
  • Geology
  • Indian History
  • Medical Science
  • Mathematics
  • Mechanical
  • Physics
  • Psychology
  • Philosophy
  • Sociology
  • Zoology

आयु सीमा (Age Limit)

  • General – 32 (सामान्य अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष  एवं अधिकतम 32 वर्ष  है।) आयु की गणना परीक्षा के वर्ष  के 1 अगस्त से की जाएगी।
  • OBC – 35 ( 21 वर्ष से 35 तक)
  • SC/ST – 37 (21 वर्ष से 37 तक SC/ST उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 5 साल की छूट है।)
  • अन्य पिछड़ी जातियों के लिए आयु सीमा में 3 साल की छूट है ।
  • जो अभ्यर्थी 1 जनवरी 1989 से 31 दिसंबर 1989 के बीच जम्मू कष्मीर में निवासरत थे उन्हें आयु में 5 साल की छूट मिलेगी।
  • शारीरिक रूप से विकलांग वैसे अभ्यर्थी जो सामान्य श्रेणी में आते हैं उन्हें 7 मौके दिए गए हैं।
  • सेना में सेवा के दौरान विदेष या अषांत क्षेत्र में कारवाई के दौरान अपंग लोगों को 3 साल की छूट है।
  • पूर्व सैनिकों जिसमें कमीशंड अधिकारी भी शामिल हैं को आयु सीमा में पाँच साल की छूट है।
  • चिकित्सकीय रूप से अँधे, बहरे एवं गूँगे लोगों को सेवा में दस साल की छूट है।

Education Qualification

UPSC के लिए आवश्यक Education Qualification की जरुरत Graduation / Bachelor Degree होती है।

इसे भी जरूर पढ़े!

UPSC Services job list

आप यूपीएससी अंतर्गत नीचे दिए गए job Exam passout करके हासिल कर सकते है।

  • Indian Railway Accounts Service
  • Indian Railway Personnel Service
  • Indian Railway Traffic Service
  • Indian Revenue Service
  • Indian Administrative Service
  • Indian Police Service
  • Indian Forest Service
  • Indian Audit and Accounts Service
  • Indian Foreign Service
  • Indian Information Service
  • Indian Ordnance Factories Service
  • Indian Trade Service
  • Indian Civil Accounts Service
  • Indian Corporate Law Service
  • Indian Defense Accounts Service
  • Indian Defense Estates Service
  • Indian Postal Service

UPSC से जुड़ी कुच खास अन्य जानकारी!

दोस्तों अगर आप UPSC के सम्बंधित कोई भी जानकारी पाना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट www.upsc.gov.in पर विजिट कर सकते है। इस वेबसाइट पर आपको UPSC Exam से संबंधित सारी जानकारीया इस वेबसाइट पर आपको मिल जाएगी।

UPSC के Exam कि तैयारी के लिए आप चाहो तो Coaching class भी join कर सकते हैं। ऐसे कई सारे coaching center है जहां UPSC की तैयारी करवाई जाती है आपको coaching में अच्छी guidance मिलेगी और आप अच्छे से परीक्षा पास कर सकोगे।

अंतिम शब्द!

आज की हमारी यह पोस्ट Upsc क्या है, Upsc ka full form in Hindi, और साथ ही UPSC से जुड़ी सारी जानकारी के बारे में जिन्हे पढ़  आप लोगों के सभी Doubt clear हुए होंगे और मुझे आशा है कि हमारी यह जानकारी पसंद होगी। अगर पसंद आयी तो इसे SOCIAL MEDIA पर अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करे धन्यवाद्।

FAQs

1. यूपीएससी का फुल फॉर्म क्या है?

यूपीएससी का फुल फॉर्म संघ लोक सेवा आयोग है।

2. यूपीएससी क्या करता है?

यूपीएससी भारत सरकार का एक स्वायत्त संस्थान है जो भारत में विभिन्न सिविल सेवाओं के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करता है।

3. यूपीएससी परीक्षा में कौन शामिल हो सकता है?

सामान्य तौर पर, भारतीय नागरिक जो स्नातक स्तर की डिग्री रखते हैं, यूपीएससी परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र हैं। कुछ सेवाओं के लिए अतिरिक्त योग्यताएं भी हो सकती हैं।

4. यूपीएससी परीक्षा में कितने चरण होते हैं?

यूपीएससी परीक्षा में तीन चरण होते हैं (1) प्रारंभिक परीक्षा (2) मुख्य परीक्षा (3) साक्षात्कार

Website HomeClick Here
Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now
Spread the love

My Secret Guide is an information resource that provides reliable information on every field. My Secret Guide is committed and dedicated to saving you from being swept away in a flood of information.News not only fast but also accurately So that your time is saved and the information is also correct.

Leave a Comment