(2024) Compartment एग्जाम क्या होता है? Compartment me fail hone ke baad kya kare?

Compartment Exam 2024: दोस्तों बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना हर स्टूडेंट्स का सपना होता है। लेकिन कई बार कुछ कारणों से छात्र एग्जाम में फ़ैल हो जाते है या फिर उनका एग्जाम छूट जाता है। ऐसे स्टूडेंट्स Compartment एग्जाम देते है और अपने रनिंग स्टडी को कंटिन्यू कर सकते है मतलब आपको फ़ैल होने के बाद अगले साल एग्जाम के लिए वेट करने की जरुरत नहीं होती आप उसी साल एग्जाम दे कर पास कर सकते है। लेकिन दोस्तों उस बारे में आपको पूरी जानकारी होनी जरुरी है की Compartment Exam क्या होता है, कौन-कौन उसे दे सकता है, compartment me fail hone ke baad kya kare, Annual एग्जाम और Compartment एग्जाम में क्या फर्क होता है इत्यादि तो चलिए जतने है इन सभी के बारे में पुरे विस्तार से।

Also Read:

Compartment Exam kya hota hai 2024?

कम्पार्टमेंट परीक्षा एक ऐसी परीक्षा है जो उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो किसी कारणवस जो किसी विषय या विषयों में फेल हो जाते हैं या फिर एग्जाम छूट जाता है। कम्पार्टमेंट परीक्षा में, छात्र उन विषय या विषयों के लिए परीक्षा देते हैं जिनमें वे फेल हुए थे ताकि आप आगे की तैयारी कर सको और आपका एक साल बर्बाद ना हो। यह Compartment एग्जाम लगभग हर बोर्ड आयोजित करती है।

10वीं और 12वीं कक्षा में कम्पार्टमेंट परीक्षा का आयोजन करने वाले बोर्डों में से कुछ इस प्रकार हैं:

  • CBSE
  • ICSE
  • UP Board
  • Bihar Board
  • Rajasthan Board
  • Madhya Pradesh Board

कौन कौन इस Exam को दे सकता है? (Compartment exam Kaun de sakta hai)

अब बात आती है की यह एग्जाम कौन-कौन छात्र दे सकता है, तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे की यह Compartment Exam वह छात्र दे सकते है जो किसी कारण एक या दो विषयों में फ़ैल हो गए है या किसी छात्र का एक या दो विषयों में एग्जाम छूट गया है।

Annual एग्जाम और Compartment एग्जाम में क्या फर्क होता है?

Annual एग्जाम और Compartment एग्जाम में फर्क बस इतना होता है की आप Annual exam पुरे साल तैयारी करके देते है और Compartment exam आप एक या दो विषयों में फ़ैल हो जाते है तो दे सकते है यह एग्जाम रिजल्ट के बाद एक-दो महीने के बाद लिया जाता है इसके फॉर्म किसी भी बोर्ड के रिजल्ट आने के बाद उसी हफ्ते में भरे जाते है।

Also Read: (2023) B.Sc Me Fail Hone Ke Baad Kya Kare?

Compartment me fail hone ke baad kya kare?

दोस्तों आप लोगों को पता चल ही गया होगा की Compartment Exam क्या होता है और कौन स्टूडेंट्स इस एग्जाम को दे सकता है। लेकिन अब आप सभी के मन में एक सवाल उठता होगा की अगर हम Compartment एग्जाम में फ़ैल हो गए तो आगे क्या कर सकते है। तो जो भी छात्र 10th या 12th बोर्ड के एग्जाम में एक या दो विषयों में फ़ैल हो गए है और वह छात्र Compartment एग्जाम देते है और किसी कारणवश उसमे भी फ़ैल हो जाते है तो वह स्टूडेंट्स दूसरे साल फिरसे एग्जाम दे सकते है। लेकिन यहाँ पर ध्यान रखें की जैसे हम फ़ैल होने पर दूसरे साल रेगुलर नहीं पर प्राइवेट एग्जाम देते है उसी तरह एग्जाम दे सकते है।

Also Read:  ITI COPA ke Baad Kya Kare?

यहां कुछ अतिरिक्त सुझाव दिए गए हैं जो आपको कम्पार्टमेंट परीक्षा में सफल होने में मदद कर सकते हैं:

  • अपने शिक्षकों से नियमित रूप से संपर्क करें। अपने शिक्षकों से अपने कमजोर क्षेत्रों पर मदद और मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए संपर्क करें।
  • अपने पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से समझें। कम्पार्टमेंट परीक्षा में सफल होने के लिए, आपको अपने पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से समझने की आवश्यकता है। अपने शिक्षकों से प्रश्न पूछें और पाठ्यपुस्तकों और अन्य अध्ययन सामग्री का उपयोग करके अपने पाठ्यक्रम का अध्ययन करें।
  • नियमित रूप से अभ्यास करें। कम्पार्टमेंट परीक्षा में सफल होने के लिए, आपको नियमित रूप से अभ्यास करने की आवश्यकता है। प्रश्न अभ्यास और रिवीजन के लिए समय निकालें।
  • एक अच्छी नींद लें और स्वस्थ आहार लें। कम्पार्टमेंट परीक्षा में सफल होने के लिए, आपको अच्छी नींद लेने और स्वस्थ आहार लेने की आवश्यकता है। ताकि आप परीक्षा के दिन पूरी तरह से तरोताजा और ऊर्जावान महसूस करें।

Compartment exam kitne subject ka hota hai?

कम्पार्टमेंट परीक्षा उन विषयों के लिए होती है जिनमें छात्र मुख्य परीक्षा में फेल हो जाते हैं। आमतौर पर, कम्पार्टमेंट परीक्षा एक या दो विषय के लिए होती है। आप क्लास 10th में दो विषयों के लिए और 12th में एक विषय फ़ैल हुए है तो एग्जाम दे सकते है।

Compartment exam कब होता है?

किसी भी बोर्ड एग्जाम के बाद रिजल्ट आने के तुरंत यानि की 3 से 4 दिन के बाद compartment exam का फॉर्म भरा जाता है और उसके अगले 1 से 2 महीने में एग्जाम लिया जाता है।

Compartment exam कहा होता है?

आप जिस जिले में compartment exam के लिए फॉर्म भरते है उसी जिले या डिस्ट्रिक में आपका एग्जाम होगा !

Spread the love

My Secret Guide is an information resource that provides reliable information on every field. My Secret Guide is committed and dedicated to saving you from being swept away in a flood of information.News not only fast but also accurately So that your time is saved and the information is also correct.

Leave a Comment