Government Exam 2024: सरकारी एग्जाम पास करने के लिए पढ़े ये दो बुक!

Best Book for Gevernment Exam SSC CGL, CPO, CHSL, STENOGRAPHER, MTS, GD, RRB, NTPC, GROUP D की तैयारी के लिए यह दो बुक सबसे जरुरी!

Best Book for Government Exam 2023-24: दोस्तों हमारे देश में हर साल लाखों स्टूडेंट्स कॉम्पिटिटिव का एग्जाम देते हैं और करोड़ों स्टूडेंटस इसकी तैयारी करते हैं फिर चाहे एसएससी हो या फिर एमटीएस हो या फिर पीसी या फिर ग्रुप डी। सरकारी एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलोजी या फिर एनवायरनमेंट की या फिर इंग्लिश के सब्जेक्ट में। और सबसे ज्यादा फेल होते है, इसी सब्जेक्ट की वजह से लेकिन अगर इन सब्जेक्ट की तैयारी अच्छे से की जाए तो इन सब सब्जेक्ट को क्लियर करना इतना भी मुश्किल नहीं है। बस आपको एक सही गाइडेंस मिलनी चाहिए तो अगर आप भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम (Government Exam 2023-24) की तैयारी कर रहे हैं, तो आज मैं आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलोजी इन्वाइरनमेंट और इंग्लिशकी तैयारी करने के लिए दो बुक सजेस्ट करना चाहूंगा। जिसे इस तरह से तैयार किया गया है कि स्टूडेंट्स को इसे पढ़ने और समझने में ज्यादा दिक्कत ना हो, तो चलिए जानते हैं इन दो बुक्स के बारे में जीने पढ़ने की सलाह टोपर भी देते है।

Best Book for Government Exam

सबसे पहले बात करते हैं फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलोजी और एनवायरनमेंट के बुक के बारे में दोस्तों ये बुक इनविनसिबल पब्लिकेशन की है, जिसका नाम है गॉडफादर किंग ऑफ कॉनसेप्ट (Godfather King of Concept). दोस्तों इस के कवर पेज पर देख सकते हैं कि जिसमें साफ-साफ बताया गया है की ये फिजिक्स केमिस्ट्री, बायोलोजी और एनवायरनमेंट के ऊपर बेस्ट है। यानी की अगर किसी स्टूडेंट्स को इन सब्जेक्ट्स में दिक्कत आ रही है तो इस बुक्स से तैयारी कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है की इस बुक को लिखने वाले खुद इनकम टैक्स में इंस्पेक्टर हैं बुक के ऊपर उनकी तस्वीर और उनका नाम भी लिखा है। जो भी स्टूडेंटस एसएससी सीजीएल, सीपीओ सीएचएसएल, स्टेनोग्राफर, एमटीएस, जीडी, आरआरबी, एनटीपीसी, ग्रुप डी या फिर किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो ये बुक आपकी काफी हेल्प कर सकता है। ये बुक अशुअरैन्स के बीच काफी पॉपुलर है और इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं की ये बुक आज के समय बेस्टसेलिंग बुक है और काफी तेजी से इसकी कॉपी बिक रही है। अगर आप इस बुक को खरीदना चाहते हैं तो लिंक आपको निचे मिल जायेंगे आप वहा विजिट करके इस बुक को आसानी से घर बैठे मंगवा सकते हैं।

कॉम्पिटिटिव एग्जाम के लिए दूसरी जरुरी बुक

अब बात करते हैं इसकी दूसरी बुक के बारे में जो की इंग्लिश की बुक है, इंग्लिश आज भी कई स्टूडेंट्स के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल सब्जेक्ट है इसके नए-नए वर्ड्स आज भी समझने में काफी दिक्कत होती है। तो उसको इसी को ध्यान में रखते हुए इस बुक को डिजाइन किया गया है। इस बुक का नाम है वर्ड्स पावर (Words Power) और इसमें दो हज़ार से ज्यादा वर्ड्स है जिसे डिफिनेशन के साथ डिस्क्राइब किया गया है। यानी की अगर किसी को कोई वर्ड समझने में दिक्कत आ रही है उसे डिस्क्राइब करके समझाया गया है यानी की अब आपको इंग्लिश सब्जेक्टकी तैयारी करने में भी ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी। अच्छी बात ये है कि इस बुक को मनीषा बंसल ने डिजाइन किया है, जो की पिछले लगातार बारह साल से कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करवा रही है। और ये बुक भी बेस्टसेलिंग बुक है, जिसे ऐमज़ॉन से घर बैठे मंगवा सकते हैं। तो इन दोनों बुक को खरीदने का लिंक आपको निचे मिल जाएगा वहाँ विजिट करके आप आसानी से इसे घर बैठे मंगवा सकते हैं। ऐसी ही गवर्नमेंट जॉब की न्यूज़ और अपडेट के लिए आप हमारे WhatsApp group और Telegram group को भी ज्वाइन कर सकते है लिंक हमने निचे दिए है।

Website HomeClick Here
Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now
Spread the love

My Secret Guide is an information resource that provides reliable information on every field. My Secret Guide is committed and dedicated to saving you from being swept away in a flood of information.News not only fast but also accurately So that your time is saved and the information is also correct.

Leave a Comment