(Download PDF) UPSC CDS Previous Year Question Paper with Solution PDF in Hindi & English

cds previous year question paper with solution pdf

UPSC CDS-II Previous Question Papers के साथ जाने Education Qualification, Age Criteria, Exam Pattern और Interview Process पूरी जानकारी हिंदी में!

आप यहाँ से UPSC CDS Previous Year Question Paper with Solution PDF को Hindi या English में यहाँ से Download कर सकते हैं।

दोस्तों UPSC Combined Defence Services (CDS – II) नोटिफिकेशन जारी हो चूका है जो साल में 2 बार कंडक्ट करवाया जाता है जिसको UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा नोटिफिकेशन अभी जारी हो चूका है इसके लिए पुरे भारत से 339 vacancies यानि की महिलाए और पुरुष स्नातक डिग्री वाले उम्मीदवार apply कर सकते है। यह जो exam है इनके जरिये आप IMA/INA/AFA/OTA के लिए eligible होते है। इन परीक्षा के लिए आपको लेखित और interview से गुजरना पड़ता है।

अगर आप UPSC द्वारा संपन्न कराइ जाने वाली CDS – II के एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो हम आपको UPSC CDS Previous Year के Exam Paper की PDF उपलब्ध करवा रहे जिसे आप Hindi या English भाषा में download करके आने वाले एग्जाम की तयारी कर सकते है।    

उससे पहले हम आप लोगो को UPSC CDS-II 2021 एग्जाम के रिलेटेड कुछ जानकारी देना चाहते जिसे जानना हर उम्मीदवार के लिए जरुरी है।

सीडीएस के लिए योग्यता? (UPSC CDS –II Education Qualification)

Education Qualification की बात करे तो कोई भी ग्रेजुएट किसी भी स्ट्रीम से हो CDS Exam के apply कर सकता है लेकिन हम पुरे विस्तार से देखे तो Indian Navy के लिए अपने B.Tech/B.E किया हो।

Indian Air Force के लिए ग्रेजुएशन तो आपने किसी भी stream से की हो लेकिन 12th में आपने Maths और Physics पक्का पढ़ा हो।

 Indian Army के लिए ग्रेजुएशन किसी भी stream  से किया होना जरुरी है। पर्सेंटेज का कोई Criteria नहीं है ना Graduation में 12th Class में।

इसे भी पढ़े!

सीडीएस उम्र सिमा क्या है? (UPSC CDS –II  Age Criteria)

Age Limit Criteria की बात करे तो IMA/INA के लिए Apply करने के लिए आपकी उम्र 18-23 years के बिच होनी चाहिए और जॉइन के वख्त आपकी उम्र 19-24 years के बिच होनी चाहिए वही Air Force Academy में apply करने के आपकी उम्र 19-23 years और जोइनिंग के वख्त 20-24 years होनी चाहिए। OTA की बात करे तो हामीलाए और पुरुष दोनों की उम्र apply के समय 18-24 years और जोइनिंग के वख्त 19-25 years होनी चाहिए।

सीडीएस एग्जाम पैटर्न क्या है? (UPSC CDS Exam Pattern – 2021)

यहाँ पर UPSC CDS-II के एग्जाम पैटर्न की बात करे तो यह परीक्षा दो स्टेज में ली जाती है।

  • Stage – 1 लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • Stage – 2 साक्षात्कार (Interview)

CSDS Exam Pattern IMA/INA/AFA – 2021

CDS ExamSubjectTotal QuestionTotal MarksMarks per QuestionNegative Marking (1/3rd)DurationTime
Paper 1English1201000.83.272 Hours9 am to 11 am
Paper 2General Knowledge1201000.83.272 Hours12 noon to 2 pm
Paper 3Mathematics1001001.332 Hours3 pm to 5 pm
CSDS Exam Pattern IMA/INA/AFA
  • UPSC CDS-II में IMA (Indian Military Academy), INA (Indian Naval Academy) और AFA (Indian Air Force Academy) के Exam के लिए 3 Question Paper कराए जाते हैं।
  • पेपर पहला English – 120 प्रश्न 2 घंटे का टाइम।
  • पेपर दूसरा General Knowledge – 120 प्रश्न 2 घंटे का टाइम।
  • पेपर तीसरा Mathematics – 100 प्रश्न 2 घंटे का टाइम और negative मार्किंग का प्रावधान रख्खा गया है जिसमे आपका 1/3rd मार्क होगा।
  • वह लोग जो OTA के लिए apply करते है उन्हें Mathematics का पेपर नहीं देना पड़ता ।

UPSC CDS-II Interview

अब हम थोड़ा CDS एग्जाम के SSB Interview Process के बारे में जान लेते है। आपका written exam पूरा होते ही आपको इंटरव्यू का कॉल लेटर आता है यह इंटरव्यू एक दिन नहीं बल्कि 4-5 दिन का होता है।

Day-1: Screening Day

Day-2: Psychological Test

Day-3: Group Task and Discussion

Day-4: Personal Interview

Day-5: Conference

Stage-1 Screening Test

Screening डे में पहले दिन PPDT(Picture Perception and Description Test) होता है। जहा आपको एक picture दिया जाता है और इसके के लिए आपको 30 second का टाइम दिया जाता है उसके बाद आपको उन पिक्चर के बारे में 3 मिनट में स्टोरी लिखनी है और उसके हिसाब से आपका Stage 1 section होता है।

Stage-2  Physiological Test

इसमें आपका TAT (Thematically Appreciation Test) होता है यह आपको 10 पिक्चर बारी-बारी दिखाया जाता है यानि हर पिक्चर 30 सेकेंड दिखाया जाता है उसके बाद आपको उन पिक्चर के बारे में 4 मिनट में स्टोरी लिखनी है इसके बाद आपको WAT (World Association Test), SRT (Situation Reaction Test), SD (Self Description Test) और यहाँ पर एक और टेस्ट ख़तम होता है।

Group Task

  • Group Discussion
  • Group Planning Exercise
  • Progressive Group Task
  • Individual Obstacle Task
  • Command Task
  • Snake Race/Group Obstacle Race
  • Individual Lecturette

Personal Interview

Personal  इंटरव्यू में आपको आपके ही बारे में पूछा जाता है यह आपको बोर्ड प्रेसिडेंट या एक सीनियर ऑफिसर आपको प्रश्न पूछता है और यह इंटरव्यू आधे घंटे तक चल सकता है यहाँ पर आपका पर्सनल इंटरव्यू ख़तम होता है। 

UPSC CDS Previous Year Paper with Solution PDF Download in Hindi

अगर आप CDS का रिटेन एग्जाम क्रेक करना चाहते है तो आप लोगो को हमारे द्वारा दिए गए CDS Previous Year Question Paper बहोत ही उपयोगी साबित हो सकते हे हमने यहाँ पर UPSC CDS Previous Year Paper PDF फॉर्मेट में दिए है जिसे आप Hindi या English में Download कर सकते है।

CDS Previous Year Paper PDF Download

CDS Previous Year Paper in HindiSubjectQuestion PaperAnswers Key
Combined Defence Services Examination – (II) 2016EnglishPDF
Combined Defence Services Examination – (II) 2016General KnowledgePDF
Combined Defence Services Examination – (II) 2016MathematicsPDF
Combined Defence Services Examination – (II) 2017EnglishPDFClick Here
Combined Defence Services Examination – (II) 2017General KnowledgePDFClick Here
Combined Defence Services Examination – (II) 2017MathematicsPDFClick Here
Combined Defence Services Examination – (II) 2018EnglishPDFClick Here
Combined Defence Services Examination – (II) 2018General KnowledgePDFClick Here
Combined Defence Services Examination – (II) 2018MathematicsPDFClick Here
Combined Defence Services Examination – (II) 2019EnglishPDFClick Here
Combined Defence Services Examination – (II) 2019General KnowledgePDFClick Here
Combined Defence Services Examination – (II) 2019MathematicsPDFClick Here
Combined Defence Services Examination – (II) 2020EnglishPDF
Combined Defence Services Examination – (II) 2020General KnowledgePDF
Combined Defence Services Examination – (II) 2020MathematicsPDF
CDS Previous Year Paper PDF Download

UPSC CDS Previous Year Paper को Solve करने के लाभ

CDS लास्ट इयर्स के क्वेश्चन पेपर्स को जरूर solve करे जिससे आपकी क्विक प्रोब्लेम सोल्व करने की प्रैक्टिस हो सकती है क्यों की हर आंसर के लिए आपको लगभग 1 मिनट का समय मिलता है और आप इस क्वेश्चन पेपर से यह अंदाजा लगा सकते है और ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस कर सकते है।

अगर आप पिछले CDS के प्रश्न पत्र को सुलझा कर देखते है तो आपकी इंग्लिश, सामान्यज्ञान और गणित जैसे अलग लग विषयों से पूछे जाने वाले सवालों को समझने से यह पता लग सकता है की आप किस विषय में ज्यादा ध्यान दे और फिर उस हिसाब से आप तैयारी करे।   

FAQ (UPSC CDS Previous Question Papers in Hindi)

UPSC CDS के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को हल करने का क्या फायदा है?

युपीएससी सीडीएस  पिछले वर्ष प्रश्न पत्र हल करने से आपको समय सिमा के बारे पता चलेगा और आप उसके ऊपर काम कर सकते है दूसरी बात की आप लोगो पता चलेगा की आप कितने कुशल है एग्जाम देने में या फिर आपको किस विषय पर ज्यादा ध्यान देना जरुरी है।

क्या हम यहाँ पर पिछले सभी वर्षो के UPSC CDS के Question Paper प्रदान करते है?

हां, हम यहाँ पर पिछले वर्ष के UPSC CDS के Question Paper प्रदान करते है जिससे आप लोग इसे solve करके करेक्शन कर सके।

UPSC CDS Previous Year Paper हमें किस भाषा और format  में मिलेंगे?

UPSC CDS Previous Year Paper हम आप लोगो को Hindi & English दो भाषा में provide करते है और यह PDF format में जिससे आप इसे आसानी से download करके उसे कर सके!

UPSC CDS के Question Paper में Negative Marking का भी प्रावधान हैं?

UP CHO परीक्षा में Negative Marking का प्रावधान रखा गया है। जो इस प्रकार है –

  • इंग्लिश के हर प्रश्न के लिए .83 मार्क्स निर्धारित किये गए है और इसके एक गलत उत्तर पर। .27 मार्क्स काटा जायेगा।
  • सामान्य ज्ञान  के हर प्रश्न के लिए .83 मार्क्स निर्धारित किये गए है और इसके एक गलत उत्तर पर। .27 मार्क्स काटा जायेगा।
  • गणित के हर प्रश्न के लिए 1 मार्क्स निर्धारित किये गए है और इसके एक गलत उत्तर पर। .33 मार्क्स काटा जायेगा।

इसे भी पढ़े!

Disclaimer!

इस website पर यानि www.mysecretguide.com पर दिए गए सभी Education Materials/PDF/Notes/Download को सिर्फ अभ्यार्थी के लिए तैयारी करने और Education Purpose के लिए तैयार किया गया है ताकि परीक्षार्थी इसे पढ़ के या download करके तैयारी कर सके! कृपया इस वेबसाइट पर पाए जाने वाले सभी सामग्री के मालिक यह वेबसाइट नहीं है और नाही हमने इसे बनाया या स्केन किया है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here