Ladli Behna Yojana 2023: हाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की घोषणा की है, इस घोषणा के मुताबिक मध्य प्रदेश सरकार पात्र बहनों को हर महीने 1 हजार रुपये की राशि देने जा रही है। इस स्कीम का नाम लाडली बहना योजना है, इस स्कीम का संचालन मध्य प्रदेश सरकार कर रही है। हल ही में शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि लाडली बहना योजना के लिए आवेदन का फॉर्म 5 मार्च से शुरू हो जाएगा। इस स्कीम के जरिए पात्र बहनों को हर महीने की 10 तारीख को 1 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक राज्य सरकार की यह स्कीम सामाजिक क्रांति का शंखनाद है। और इस स्कीम के जरिये राज्य की बहेनो के जीवन में एक बड़ा बदलाव लाया जायेगा लाड़ली बहना योजना 2023 स्कीम के अंतर्गत पहले साल के लिए 8 हजार करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान रखा गया है। ज्यादा जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको पता चले की यह स्कीम में किन किन बहनों को यह राशी मिलेगी?
लाड़ली बेहना योजना 2023 के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया की 5 मार्च 2023 से स्कीम के अंतर्गत फॉर्म भरने की शुरुआत हो जाएगी और इस स्कीम के अंतर्गत गांव-गांव में शिविर लगाकर फॉर्म भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया के बाद राज्य की हर पात्र बहनों के खाते में 10 जून 2023 से पैसे ट्रांसफर होना शुरू हो जाएंगे। लाड़ली बहना स्कीम के अंतर्गत सभी पात्र बेहनो को तीन कैटेगरी में विभाजित किया जायेगा, पहली कैटेगरी में उन बहनों को लाभ मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर है।
वही दूसरी कैटेगरी में उन बहनों इस योजना का लाभ मिलेगा जिनके पास पांच एकड़ या उससे कम जमीन है और तीसरी और आखरी कैटेगरी में उन बहनों को इस योजना का लाभ मिलेगा जिनकी सालाना आमदनी ढाई लाख रुपये या उससे कम है। एक बात का खास ध्यान रखे की यह योजना के तहत सिर्फ मध्य प्रदेश में रहने वाले निवासियों को ही लाभ मिलेगा दूसरे राज्य के नागरिक इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है।
10 जून 2023 से लाडली बहना योजना के अंतर्गत हर महीने की 10 तारीख को पात्र बहनों के खाते में पैसे भेजे जाएंगे।