दोस्तों स्वागत है आप लोगों का www.mysecretguide.com में। हाल ही में थोड़े समय पहले IB में यानि Intelligent Bureau में ACIO-Grade II executive पोस्ट के रिक्रूटमेंट के लिए टोटल 2000 vacancies साल 2021 में दी है।
लेकिन आज हम इस टॉपिक में IB Officer कैसे बने इसके बारे में बताने वाले है, कई लोगो का सपना होता है की वोह IB officer बन के देश की सेवा करे पर कई लोगो को इसके बारे में जानकारी नहीं होने के कारन वो आई बी ऑफिसर नहीं बन पाते आज के इस पोस्ट में हम आप लोगो को इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।
बात करेंगे की Intelligent Bureau यानि की IB होता क्या है? और उसके अंडर ये जो ACIO-Grade II executive पोस्ट है ib acio full form in hindi क्या होता है, आईबी का क्या काम होता है? और बहुत कुछ हम डिटेल में जानेंगे।
तो आइए शुरू करते है सबसे पहले हम जानते है IB (Intelligent Bureau) होता क्या है।
अनुक्रम
IB ACIO का फुल फॉर्म क्या होता है (IB ACIO Full Form in Hindi)
सबसे पहले हम जानेंगे की IB का full form क्या होता है तो दोस्तों IB यानि की “Intelligent Bureau” होता है और इसको हिंदी में ख़ुफ़िया ब्यूरो कहते है। और ACIO का full form होता है “Assistant Central Intelligence Officer”.
I – INTELLIGENT
B – BUREAU
A – ASSISTANT
C – CENTRAL
I – INTELLIGENCE
O – OFFICER
Intelligent Bureau (IB) क्या है (IB कैसे बने)
यह एक ख़ुफ़िया एजेंसी होती है यह एजेंसी देश के लिए ख़ुफ़िया जानकारी एकत्रित करने का कार्य करती है। ये एक ऐसी एजेंसी है जिसमे कार्य कर रहे लोगो के परिवार वालो को भी कई बार पता नहीं होता की वो किस जगह सेवा में कार्यरत है। यह कार्य काफी खतरों से भरा होता है। इस संस्था को गुप्तचर संस्था भी कहा जाता है।
IB जो है उसकी स्थापना 1887 यानि ब्रिटिश शासन में establish हुआ था और उसका जो मुख्य कार्य है वो हमारा देश जो है भारत उसकी आंतरिक सुरक्षा (internal security) को insure करना और मैंटेन कर के रखना यह मुख्य काम होता है।
IB उन तत्वों पर कड़ी नजर रखती है जो देश को नुकसान पहुंचा सकते हैं। आईबी का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
ACIO का क्या काम होता है? ACIO-GRADE-II/ EXECUTIVE (ASSISTANT CENTRAL INTELLIGENCE OFFICER): Work profile
ACIO में आपकी पोस्टिंग पुरे इंडिया में कही पर भी हो सकती है। और आपकी जो पोस्टिंग की जगह (Area) है उसी के अनुसार आपका वर्क प्रोफाइल होता है।
मान लो की आप ऐसे area में नियुक्त हो जो नक्सल प्रभावित है, तो वह पर जो नक्सल है उससे डील करना आपका काम होगा या फिर आपकी posting ऐसी जगह पर हो जाती है जहा पर दूसरे देश की सीमा है।
तो वह पर जो terrorist activity होती है उससे डील करना आपका मुख्य कार्य रहता है। और भी कई जैसे illegal currency exchange issues, illegal और unethical trafficking अदि सारी चीजें इस work profile में आती है।
अगर आप movies के example से समझे तो एक movie आई थी “Baby” जिसमें अक्षय कुमार थे वह मूवी Intelligence पर बनी थी उसके बाद दूसरी फिल्म आई थी “Madras cafe” उस में भी इंटेलिजेंस का जो काम है उसे दर्शाया गया था।
इसे जरूर पढ़े!
IB ACIO की सैलरी कितनी है? (Salary and Career Growth)
Salary Structure
IB ACIO की Salary की बात करे तो Rs.44,900 (Basic pay)+ उसमे आपको central government rules के हिसाब से जो Allowance (TA, DA, HRA, etc) रहते है उसके अलावा 20% Basic pay का SSA यानि की (Special Security Allowance) दिया जाता है।
इस तरह आपकी जो सैलरी है वह Rs.70,000 के आस-पास ACIO-ग्रेड-2 की पोस्ट के लिए रहती है।
Career Growth
Career Growth की बात करे तो इस में आपकी 3-4 साल की जब आपकी नौकरी हो जाती है तो आप ACIO grade -2 से ACIO grade -1 में आ जाते है।
उसके बाद लगभग 10 साल की job के बाद आप ACIO की पोस्ट पे आ जाते है और उसके बाद यहाँ पर आपका प्रमोशन थोड़ा slow हो जाता है।फिर आप 25 से 30 साल की नौकरी के बाद AD (Assistant Director) की पोस्ट पर आप पहोच जाते है।
लेकिन यह जॉब काफी अच्छा माना जाता है।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
अब हम बात करते है उसका सिलेक्शन का तरीका क्या होता है। यहाँ पर Selection Process के 3 Tier (फेज) होते है।
Tier – 1 exam (Only Online Mode) (प्रारम्भिक परीक्षा)
Tier – 2 Descriptive Type Paper (मुख्य परीक्षा)
Tier – 3 Interview (साक्षात्कर)
1. प्रारम्भिक परीक्षा (Only Online Mode)
आवेदन करने के बाद आपको सर्वप्रथम प्रारंभिक परीक्षा देनी होती है इसमें सभी आवेदनकर्ता भाग लेते है ये परीक्षा योग्य उम्मीदवारों को छाटने का कार्य करती है। इसमें आपसे Objective type के प्रश्न पूछे जाते है।
2. मुख्य परीक्षा (Descriptive Type Paper)
प्रारम्भिक परीक्षा में सफल (Pass) होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बुलाया जाता है। इसमें केवल वो ही उम्मीदवार भाग ले सकते है जो प्रारंभिक परीक्षा पास हो चुके हो। यह exam प्रारंभिक परीक्षा से थोड़ी कठिन होती है।
3. साक्षात्कर (Interview)
प्रारम्भिक परीक्षा में और मुख्य परीक्षा में सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जाता है। इसमें आप से कुछ सवाल-जवाब किये जाते है और इसमें आपको नंबर भी दिए जाते है।
अंत में सभी उम्मीदवारों की एक merit list बनाई जाती है जिसमे चयनित उम्मीदवारों को Intelligence Bureau पद के लिए चुना जाता है। बाद में उनको training के लिए भेजा जाता है।
Description of Exam Pattern
DESCRIPTION OF EXAMINATION | TIME | MARKS | |
Written Examination | Tier-I exam (only online mode): 100 Objective type MCQs, divided into 5 parts containing 20 questions of 1 marks each on: a. General awareness, b. Quantitative aptitude, c. Numerical/analytical/logical ability & reasoning, d. English language & e. General studies. [Negative marking of ¼ mark for each wrong answer.] | 1 hour | 100 |
Written Examination | Tier-II Descriptive type paper of 50 marks: Essay (30 marks) & English comprehension & précis writing (20 marks). | 1 hour | 50 |
Interview | Tier-III Interview | – | 100 |
IB ACIO के लिए उम्र सिमा (IB ACIO Age Limit)
Intelligent Bureau Officer बनने के लिए सभी वर्गों की उम्र सीमा यानि की Age limit अलग-अलग रखी गई है IB ACIO बनने के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 27 वर्ष की Age सीमा राखी गई है। इसमें SC/ST के लिए (5 Years) और OBC (3 Years) की छूट दी जाती है।
IB ACIO शैक्षणिक योग्यता (Eligibility Criteria)
Intelligence Bureau में जाने के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से कोई भी Stream से स्नातक (Bachelor) डिग्री होनी चाहिए। किसी भी फिल्ड या university से आप apply कर सकते है। और Computer की जानकारी होना आवश्यक है।
IB ACIO का सिलेबस क्या है (Syllabus)
General Awareness/Knowledge
- Current Affairs
- Current News – National and International
- World Events
- Political news
- Events of National Importance
- Indian History
- Economy
- Weather
Reasoning Syllabus
- Figure matching (Verbal and Non-Verbal)
- Pattern Matching
- Odd Man Out
- Analytical Problems
- Blood Relations
- Missing Letters
- Observation
- Statements and Conclusions
Mathematical Ability Syllabus
- Numbers
- HCF and LCM
- Simple Interest
- Compound Interest
- Time and Work
- Average
- Trains and Boats
- Menstruation
- Ratios
- Mixtures and Allegation
- Profit and loss
- Probability
- Statistical problems
English Syllabus
- Synonyms and Antonyms
- Spelling Test
- Idioms and Phrases
- One Word Substitution
- Sentence Completion
- Sentence Improvement
- Jumble Words and Sentences
- Cloze Test
- Common Errors
- English Comprehension
- Sentence Reconstruction
IB ACIO Exam Date (2021)
हाल ही में IB ACIO-Grade II executive पोस्ट के रिक्रूटमेंट के लिए टोटल 2000 vacancies दी गई थी जिसकी आखरी तारीख 9th January 2021 थी। अब आने वाले समय में IB ACIO Exam से रेलेटेड कोई भी Update होगी तो हम इस पोस्ट में जरूर देंगे।
और IB ACIO से related कोई भी अपडेट या information पाने के लिए आप www.mha.gov.in इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।
इसे जरूर पढ़े!
- 12th Me Fail Hone Ke Baad Kya Kare?
- 10th ke baad kya kare in Hindi?
- Conservation of Water in Hindi (Essay)
- (उदाहरण के साथ) विशेषण किसे कहते है
- Present Indefinite Tense in Hindi
अंतिम शब्द!
में आशा करता हु की आप लोगों को हमारी IB ACIO full form in hindi, IB कैसे बने, आईबी का क्या काम होता है, IB ACIO का सिलबेस क्या है, IB ACIO की सैलरी कितनी है और क्या IB ACIO की नौकरी अच्छी है इस बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी।
इस पोस्ट के related कोई भी जानकारी आप ऊपर दी गई official वेबसाइट से ले सकते है और अगर आप हमें कुछ पूछना चाहते है तो नीचे दिए गए comment box में पूछ सकते हो। और जाते-जाते आप लोगों से बस इतना ही कहना चाहते है की अगर आप लोगो को हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share करना बिलकुल ना भूले धन्यवाद्!
यह एग्जाम हिंदी माध्यम में होती हैं या अंग्रेज़ी माध्यम में…???
कृपया सम्भव हो तो प्रीवियस ईयर के पेपर प्रोवाइड करवाये।।
धन्यवाद!
ok Dear!!!