(3.5 लाख Salary) Fashion Photographer Kaise Bane?

Advertisement

फैशन फोटोग्राफी क्या है (How to Become a Fashion Photographer)? Career, Eligibility, Courses, Fees, Admission, Colleges, Job Scope और Salary के बारेमे जाने पूरी जानकारी!

Fashion Photographer kaise bane: यूँ तो फोटो क्लिक करना बहोत ही आशान काम नजर आता है लेकिन असल में Photography एक आर्ट है जिसमे टेक्नीकल और आर्टिस्टिकल स्किल का मिश्रण है। Passion और Practice के जरिए ही एक अच्छा Photographer बना जा सकता है और आजके टाइम में Advertising और Media-sector में फोटोग्राफी में तेजी से एप्लॉइमेंट और ओपोर्चुनिटी बढ़ी है जिससे इसकी Scope का पता चलता है। ऐसे में अगर आप भी fashion photography में इंटरेस्ट रखते है और इसमें अपना Career बनाना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है।

Advertisement

आज कल सभी को फोटोग्राफी का सूख होता है और दिन ब दिन इसकी डिमांड भी काफी तेजी से बढ़ती जा रही है  अगर आपके के अंदर भी Photography जैसी कला है तो आपको इसमें अपना Career बनाना चाइए और Fashion Photography Career के बारे में पूरा जानना है तो इस Article को पूरा जरूर पढ़े!

आज हम My Secret Guide में हम आपके लिए लेकर आये है Fashion Photographer kaise bane? और उससे जुडी सभी जानकारिया जैसे इसमें आपको इसका Career, Eligibility, Courses, Fees, Admission, Colleges, Job Scope और Salary के बारेमे पूरी जानकारी देंगे तो अगर आप भी एक Fashion Photographer (How to Become a Fashion Photographer) बनना चाहते है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े।  

Advertisement

फैशन फोटोग्राफी क्या है? (Fashion Photographer Kaise Bane)

दोस्तों फोटोग्राफी एक ऐसा क्षेत्र है जो अक्षर सोख से सुरु होता है फिर धीरे-धीरे एक बेहतरीन Career बन जाता है। Photography पूरी तरह से एक Skill पे आधारित Career है, पिछले कुछ सालो में फोटोग्राफी में बहोत से बदलाव देखे गए है। पहले के समय में फोटोग्राफर को बड़े-बड़े Events, Weddings और Movies के लिए फोटो खींचने तक ही सिमित रखा जाता था। लेकिन अब Photographers को Mass media, Advertising और E commerce जैसे बड़े-बड़े क्षेत्र में अपना हुनर दिखने का मौका दिया जा रहा है।

प्रोफेशलन फैशन फोटोग्राफर के लिए पहला स्टेप आता है Eligibility Criteria, वैसे तो एक अच्छा फोटोग्राफर बनने के लिए आपको Camera के साथ घंटो बिताने होंगे Photography की Hobby को passion बनाना होगा लेकिन इस पेंशन को प्रोफेशन बनाने के लिए आपको किसी Photography Course में एडमिशन लेना होगा। जिसके लिए आपका कमसे कम 10th या 12th पास होना जरुरी होगा जो किसी भी Stream से हो सकता है (12th Me Fail Hone Ke Baad Kya Kare? जानिए करियर बनाने के बेहतरीन तरीके)

इसे भी पढ़े!

Advertisement

फैशन फोटोग्राफी कोर्स एडमिशन कैसे ले? (Fashion Photographer Admission Requirements)

आप fashion photography course में एडमिशन लेना चाहते है तो फोटोग्राफी या मास कम्युनिकेशन के रेलेटेड कोर्सेज में अड्मिशन ले सकते है। लेकिन अगर आप Diploma in Photography कोर्स में एडमिशन लेते है तो इस कोर्स में आपको सिर्फ फैशन फोटोग्राफी की पूरी जानकारी हो सकती है। और अगर आप कोई दूसरे कोर्स करते है तो आप लोगो को सिर्फ Basic Photography की knowledge दी जाएगी। इस लिए हमें आप लोगो से अनुरोध है की आप निचे दिए गए निम्न लिखित फोटोग्राफी कोर्स में एडमिशन ले।

फैशन फोटोग्राफी कोर्स (Best Fashion Photography Course)

  • Certificate Course in Fashion Photography
  • Certificate Course in Photography
  • Professional Certificate in Wedding & Events Photography (EEMA)
  • Diploma in Photography
  • Diploma in Fashion Photography
  • PG Diploma in Photography
  • Diploma in Mass Communication
  • Diploma in Photography and Videography
  • PG Diploma in Mass Communication
  • Advance Diploma in Photography
  • Bachelor of Fine Arts (BFA) in Photography and Digital Imagine
  • Bachelor of  Arts Visual Arts and Photography
  • Bachelor in Journalism and Mass Communication
  • Master in Journalism and Mass Communication
  • BA in Photography
  • MA in Photography

फैशन फोटोग्राफर कोर्स फीस (Fashion Photographer Course Fees)

फोटोग्राफी कोर्सेस के फीस की बाते करे तो वह अलग-अलग College और University के हिसाब से होती है लेकिन हम यहाँ पर अदाजीत कोर्स फीस की बात करे तो:

  • Diploma Level के courses की Fees 5 हजार रुपये से 5 लाख रुपए तक हो सकती है।
  • Bachelor of Fine Arts (BFA) in Photography and Digital Imagine जिसकी टोटल फीस एप्रॉक्स 40 हजार से 3 लाख तक हो सकती है।
  • Bachelor of Arts Visual Arts and Photography जिसकी टोटल फीस एप्रॉक्स 50 हजार से 3 लाख तक हो सकती है।
  • Professional Certificate in Wedding & Events Photography (EEMA) जिसकी टोटल फीस एप्रॉक्स 5 हजार से 5 लाख तक हो सकती है।

तो कोर्स करना इस लिए जरुरी होता है ताकी आप Photography की थिओरिटिकल और प्रेक्टिकल पार्ट को अच्छे से समझ सके इसके लिए जरुरी Skills और Technique की आपको Knowledge हो और जब आप प्रोफशनल फोटोग्राफर के तौर पर आप एक जॉब लेना चाहें तो आपकी डिग्री आपका टेलेंट आपके काम आ सके। 

फोटोग्राफी कोर्स कॉलेज इन इंडिया (Best College for Photography and Mass Communication Course)

अब बात करते है इंडिया के Best Collages की 12th पास करके आप इस इंडिया के बेहतरीन कॉलेज से कोर्स कर सकते है:

  • National Institute of Photography (Mumbai)
  • Delhi College of Photography (New Delhi)
  • National Institute of Design (Ahmedabad)
  • Light and Life Academy (Ooty)
  • Asian Academy of Film and Television (Noida)
  • Jawaharlal Nehru Architecture and Fine Arts University (Hyderabad)
  • Pixel Institute of Photography (New Delhi)
  • Osmania University (Hyderabad)
  • Chandigarh University
  • Panjab University
  • Kurukshetra University
  • Bundelkhand University
  • Delhi Film Institute
  • Film and Television Institute of India (Pune)
  • Banaras Hindu University
  • Jamia Millia Islamia (Delhi)
  • RK film and Media Academy
  • Pearl Academy Delhi
  • Asian Academy of Film and Television (Noida)
  • JD Institute of Fashion Technology
  • International Institute of Fine Arts (Modinagar)
  • Aligarh Muslim University
  • Lucknow University

इंटर्नशिप करें (Do an Internship)

दोस्तों किसी भी Practical Subjects में course करना ही काफी नहीं होता है आपको इस इंडस्ट्रीज के वर्क पैटर्न को समझने के लिए और उसका Experience लेने के लिए Internship भी करना जरुरी है। जो आप लोगो को बेहतर job options दिलाने में भी काफी मददगार रहती है। इस लिए इंटर्नशिप को कभी भी स्किप ना करे साथ ही आप Different Projects पर काम करके एक्सपेरिएंस ले सकते है।

Fashion Photographer kaise Bane (Competitions में भाग ले!)

इंटर्नशिप के अलावा आप ऐसे Competitions में भी भाग ले जहा पर एक Photographer के तौर पर अपना टेलेंट दिखा सके। यहाँ पर आप लोगो एक बात अच्छे से समझनी होगी की अगर आप किसी प्रेक्टिकल फील्ड में उतरने के लिए Course और Internship कर रहे है तो अपने दायरे को भी बढ़ाइए लोगो से मिलिए कनेक्शन बनाइए और कॉम्पिटिशन में भाग लीजिए और फिर देखिये बहोत जल्दी आपको बहोत से जॉब ऑप्शन भी मिलने शुरू हो जायेंगे।

Fashion Photographer kaise Bane (अपना Portfolio बनाए!)

आपने काफी काम सिख लिया लेकिन लोगो को यह कैसे पता चलेगा? आप के Portfolio से या फिर आप के Blog या Website से, इसी लिए अपना पोर्टफोलियो जरूर बनाए ताकि जब एक Professional Photographer की जरुरत हो तो लोग आप तक पहोच सके।

Fashion Photographer kaise Bane (Additional Skills को Develop करे!)

फोटोग्राफर बनने के लिए अपने अच्छे Photo Click करने की Skills तो होनी ही चाहिए लेकिन इसके अलावा भी कुछ ऐसे स्किल्स आपको डेवेलोप करने होंगे की जो आपके Passion और Profession में परफेक्शन ला सके,जैसे की Good Communication Skills , Technical’s Skills, Block Vision और Concentration Skill.

Fashion Photographer kaise Bane (Particular Field चुने!)

Photography को अपना Career बनाने के लिए आपको अपना टाइम, पैसा और मेहनत तो इन्वेस्ट करने ही होंगे इस लिए बेहतर यही होगा की आप किस Field में Photography करना चाहते है यह भी आप जल्दी ही क्लियर कर ले ताकि आप उसी Direction में आपके सारे Effect ज्यादा इफेक्टिव तरीके से लगा सके। जैसे की Sport Photography, Travel Photography, Environment  या Product Photography, Passion Photography, Wedding Photography, Food Photography, Aerial Photography, Site Photography या फिर Photo Generalist बनने का ऑप्शन भी आपके पास है।

यानि फोटोग्राफी में options की कमी नहीं है बस आप को यह निर्धारित करना होगा की आप को किस में ज्यादा इंटरेस्ट है, किस्मे आप पेसोनेट है और किस में आपके लिए Career Growth और Possibility ज्यादा है तो यह सब Fashion Photographer Career से रेलेटेड जानकारी के बाद हम बात करे Emplacements Sector की बात करे तो।

फैशन फोटोग्राफी करियर (Career Scope in Fashion Photography in India)

फोटोग्राफर के रूप में तैयार होने के बाद आपके स्किल्स और इंटेरस्ट के बेस पर मेगेजीन, स्टूडियोज, प्रेस, पब्लिसिंग हॉउसिस, न्यूज़ पेपर, एडवरटाइजिंग एजेंसिस, मेनेजमेंट ऑर्गनिज़शन और एनजीओ में काम करने के अलावा एक freelancer के तौर पर भी काम कर सकते है। 

फैशन फोटोग्राफी में सैलरी कितनी मिलती है? (Fashion Photography Salary)

अब बात करे सैलरी की तो एक Photographer एवरेज 3.5 लाख वार्षिक कमाता है जिसमे फोटोग्राफी के हर सेक्टर के हिसाब से इसमें अंतर होता है जैसे Wedding Photographer को एक दिन के 10,000/- हजार से लेकर 1 लाख तक की कमाई हो सकती है। एक News paper और Magazines Photographer को 15 से 20 हजार हर महीने सैलेरी मिल सकती है और एक Passion Photographer 25,000/- हर महीने कमा सकता है यह salary आपकी Company के according हो सकती है।

होमपेजयहाँ क्लिक करे!

इसे भी पढ़े!

तो दोस्तों Photography का Profession यु तो बहोत ही एक्साइटिंग लगता है लेकिन इसमें जितना Scope है उतना ही ज्यादा Compaction भी है यानि आपका टेलेंट ही आपको आपका मनचाहा जॉब दिला पायेगा और यह कोई 9 to 5 वाली जॉब है नहीं क्योकि इसमें ना आपका कोई फिक्स टाइम सेट होगा और नहीं इसका कोई फिक्स pattern है इसी लिए आप इसमें एक बेहतरीन पर्फॉर्मन्स तभी दे पाएंगे जब आप इसे Enjoy करेंगे मुझे लगता है की आप समझ गए होंगे की इस पोस्ट में बताई गई जानकारी से आप एक अच्छे Fashion Photographer Kaise Ban सकते है। तो पोस्ट आप लोगो को कैसी लगी वो  दिए गए Comment Box में जरूर बताए धन्यवाद्। 

Advertisement

Spread the love

My Secret Guide is an information resource that provides reliable information on every field. My Secret Guide is committed and dedicated to saving you from being swept away in a flood of information.News not only fast but also accurately So that your time is saved and the information is also correct.

2 thoughts on “(3.5 लाख Salary) Fashion Photographer Kaise Bane?”

Leave a Comment