आपको अपना पासवर्ड नियमित रूप से क्यों बदलना चाहिए?

2022-23 में जाने 10 Tips जो आपके सोशियल मिडिया अकाउंट, बैंक अकाउंट, ईमेल अकाउंट और दूसरे इम्पोर्टेंट अकाउंट पासवर्ड से सुरक्षित कैसे रखें!

1. Password के तौर पर कभी भी अपनी पर्सनल इन्फॉर्मेशनल न दे (जैसे की मोबाइल नंबर, बर्थ डेट, व्हीकल नंबर इत्यादि)

2. कोई भी ऐसा वर्ड जो डिक्शनरी में हो वे पासवर्ड के तौर पर इस्तेमाल ना करे!

3. पासवर्ड कठिन भी होना चाहिए और हमें आसानी से याद भी रह सके!

4. याद रखे की कभी भी अपने पासवर्ड किसी डिजिटल डिवाइस में सेव कर के ना रखें!

5. हर 30 दिनों के बाद अपने पासवर्ड बदलते रहे!

6. अपने हर अकाउंट के लिए डिफरेंट पासवर्ड का इस्तेमाल करे!

7. अपने कंप्यूटर या डिवाइस की कूकीज़ के अंदर पासवर्ड को सेव करके ना रखें!

8. जितने भी सॉफ्टवेयर पासवर्ड के साथ-साथ टु फैक्टर ऑथेंटिकेशन की सुवुधा प्रदान करते है उसे भी सुरक्षा के तौर पर लेना उतना ही जरुरी है।

9. जो भी वेबसाइट इंक्रिप्सन से सिक्योर (यानि HTTPS) ना हो ऐसी वेबसाइट पर कभी भी पासवर्ड ना डाले!

· 12345  · abcdef · computer · सिटी नेम · स्कूल नेम · 123456789 · गॉड नेम · मोबाइल नंबर  · डिक्शनरी में होने वाले वर्ड · बर्थ डेट / एनिवर्सरि डेट / व्हीकल नबंर 

10. कुछ पासवर्ड जो साइबर अटैक के शिकार जल्दी होते है: 

इंटरनेट से जुडी ऐसी ही जानकारी पढ़ने के लिए आप हमारी Website पर विजिट कर सकते है!