पीसीएस (PCS) को हिंदी में “प्रांतीय सिविल सेवा” और इसे इग्लिश में “Provisional Civil Service” के नाम से जाना जाता है।
PCS का पूरा नाम Provisional Civil Service होता है जिसे राज्य सेवा आयोग के नाम से भी जाना जाता है, PCS का एग्जाम वैकेंसी के मुताबिक राज्य सेवा आयोग हर साल आयोजित करता है।
PCS के किसी भी पोस्ट में जाना चाहते है तब आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन होना चाहिए।
आपका न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होना चाहिए तथा अधिकतम उम्र यदि आप अनारक्षित वर्ग से है तब 30, OBC वर्ग से है तब 32 व आरक्षित वर्ग से है तब लगभग 38 वर्ष तक आप पेपर दे सकते है।
· आधार कार्ड व मतदाता परिचय पत्र होना चाहिए।· पासपोर्ट साइज फ़ोटो अनिवार्य है। · बर्थ सर्टिफिकेट · निवास प्रमाण पत्र एवं स्थायी प्रमाण पत्र
पीसीएस अधिकारियों की सैलरी शुरुआत समय मे लगभग 25 हजार से 50 हजार तक होता है, सैलरी पोस्ट के अनुसार निर्भर करता है।