COPA का फुल फॉर्म होता है “Computer Operator and Programming Assistant” जिसे हम सॉर्ट में COPA कहते है देखा जाये तो ITI में कई Courses होते है जिसे हम कर सकते है
अगर आप ITI COPA Course करते है तो कंप्यूटर को चलाना सिख जाते है क्यों की कंप्यूटर की सारी बेसिक जानकारी आपको इस Course के दौरान दी जाती है.
आईटीआई COPA के लिए पढाई की बात करे तो आपको 10th में Minimum 45% से 55% मार्क्स से पास होना जरुरी है क्यों की रिज़र्व केटेगरी के कैंडिडेट को Relaxations दिया जाता है।
आईटीआई के सभी ट्रेड में Age Limit Minimum 14 वर्ष से Maximum 40 वर्ष होती है।
यह कोर्स दो तरह से कर सकते एक तो Private ITI से और दूसरा Gov. ITI से, अगर आप यह कोर्स किसी प्राइवेट आईटीआई से करते है तो इस की Fees 15,000/- रुपये से 25,000/- रुपये तक हो सकती है।
Computer Fundamental
Hardware and Software
MS Office, Database, Internet
अगर आप लोगो ने ITI COPA या ITI की कोई भी Trade की है तो आप अप्रेंटिसशिप के लिए अप्लाई कर सकते है।
अगर आप लोगो ने ITI COPA या ITI की कोई भी Trade की है तो आप अप्रेंटिसशिप के लिए अप्लाई कर सकते है।