इग्लिश में जन्म फुल फॉर्म (GNM Full form) “General Nursing and Midwifery” और हिंदी में GNM का मतलब या पूरा अर्थ है “सामान्य नर्सिंग और प्रसूति विद्या”
यह साढ़े तीन वर्ष का कोर्स है, इसमें आपको 3 वर्ष तक पढ़ाई करना होता है एवं उसके बाद 6 महीने का किसी भी मेडिकल कॉलेज या हॉस्पिटल में इंटर्नशिप करना होता है।
GNM कोर्स के लिए आपको साइंस से सम्बंधित किसी भी विषय मे 12 वी उत्तीर्ण होना जरूरी है और आपका 12 वी में 50% से अधिक अंक होना चाहिए तभी आप पात्र होंगे।
GNM के लिए आवेदन करने वाले का न्युनतम उम्र 17 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष तक होना चाहिये, इस उम्र अवधि के कम या ज्यादा होने पर आप GNM के पात्र नही होंगे।
यदि आप प्राइवेट कॉलेज से GNM कोर्स करते है तब आपको न्युनतम 20 हजार व अधिकतम 1 लाख रुपये तक एक वर्ष का लग सकता है।