इग्लिश में इसका Full form “Common Law Admission Test” और हिंदी में इसे “कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट” कहते है।
CLAT एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा होती है जिसे प्रत्येक वर्ष Consortium of National Law Universities द्वारा आयोजित किया जाता है।
क्लैट (CLAT) एक एट्रेंस एग्जाम होता है इसमें अप्लाई करने के लिए आपका 12th Pass (with Any Stream) होना अनिवार्य होता है।
CLAT एक एंट्रेंस एग्जाम होता है इसकी कोई उम्र सिमा (Age Limit) निर्धारित नहीं है आप जितनी Age तक चाहे यह एग्जाम दे सकते है।
क्लैट के एंट्रेंस एग्जाम का नोटिफिकेशन प्रत्येक वर्ष के शुरू में आता है यानि की जनवरी या फ़रवरी के महीने में आवेदन मांगे जाते है।
General/OBC को 4000/- और वही SC/ST कैंडिडेट को 3000/- हजार रुपये भरने होते है।