बैंक में जॉब पाने के लिए सबसे पहले हम बात करेंगे उन students की जो अभी 12वीं कर रहे हैं और उसके बाद exam पास कर के बैंक में जॉब पाना चाहते हैं।
बैंक में तीन पोस्ट होती है Bank PO, Clerk और Bank Manager यह तीन पोस्ट बैंक की जॉब में सबसे खास होती है।
जितने भी बैंक की vacancies होती है 4th class को छोड़कर बाकी सभी क्लर्क या कोई भी अधिकारी की जॉब सब आप after graduation ही भर सकते हैं।
Bank Clerk बनने के लिए क्या करें? और इसके लिए क्या Qualification चाहिए इत्यादि।
Bank Clerk बनने के लिए सबसे पहले आपको आईबीपीएस (IBPS) का ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करना होगा।
बैंक क्लर्क बनने के लिए आपको Graduation पास होना अनिवार्य है आप जिस यूनिवर्सिटी, कॉलेज से ग्रेजुएशन होंगे उसका भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए।
क्लर्क का form apply करने के लिए आपका ग्रेजुएशन पास आउट होना चाहिए। चाहे आपके 45% हो या 60% हो आप bank clerk का फॉर्म भर सकते हैं।
Bank Clerk के लिए उम्र सीमा की बात करें तो minimum 20 years और maximum 28 years होती है।