SSC GD Syllabus 2023 in Hindi PDF Download | एसएससी जीडी परीक्षा का सिलेबस और पैटर्न की संपूर्ण जानकारी!

Advertisement

SSC GD Constable Syllabus 2022 in Hindi PDF Download, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में!

Advertisement

SSC GD Syllabus In Hindi 2022: दोस्तों अगर आप एसएससी जीडी कांस्टेबल की तैयारी कर रहे है और आप इस साल एग्जाम देने की सोच रहे है तो आप लोगो को इस एग्जाम का Syllabus और Exam Pattern का पूरा ज्ञान होना बेहद जरुरी है। SSC GD कांस्टेबल फॉर्म भरने के लिए आपका 10th पास होना चाहिए, सबसे कम क्वालिफिकेशन के साथ यह एग्जाम बहोत ही रेप्यूटेड है। मतलब 10वी के बाद सरकारी नौकरी मिल जाए तो बहोत बड़ी बात है।  

आज हम इस पोस्ट में एसएससी जीडी कांस्टेबल सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को पुरे विस्तार से जानेंगे ताकि आप लोगों को आने वाले समय में एग्जाम की तैयारी करने में सहायता हो। तो हम यहाँ पर SSC GD के एग्जाम के कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में बात करेंगे और साथ ही SSC GD Syllabus 2022 in Hindi PDF Download  देंगे जिनकी मदद से आप एग्जाम की तैयारी कर सके।

Advertisement

SSC GD Syllabus 2022 in Hindi PDF Download

इस पोस्ट में हम आपको SSC GD Constable Syllabus 2022 in Hindi के बारेमें बात करने जा रहे है तो चलिए जानते है एसएससी जीडी एग्जाम सिलेबस के बारे में:-

SSC GD Constable Exam का पेपर 4 पार्ट में होता है Part-A, Part-B, Part-C, Part-D के रूप में चारों पार्ट में अलग-अलग Subjects होते है।

इसे भी पढ़े!

Advertisement

Part – A (SSC GD Syllabus in Hindi General Intelligence & Reasoning )

General Intelligence & Reasoning: इसमें आपके माइंड का टेस्ट होता है मतलब कह सकते है की इस पेपर के द्वारा आपकी क्षमता का परख का टेस्ट लिया जाता है ताकि आपकी सोचने की क्षमता कितनी है उसको परखा जाता है। इस पार्ट में:-

  • Analogies
  • Similarities and Differences
  • Spatial Visualization
  • Spatial Orientation
  • Visual Memory
  • Discrimination
  • Observation
  • Relationship Concepts
  • Arithmetical Reasoning and Figural Classification
  • Arithmetic Number Series
  • Non-verbal Series
  • Coding and Decoding

Part – B (SSC GD Syllabus in Hindi General Knowledge & General Awareness )

General Knowledge & General Awareness: इसमें खास तौर पर करंट टॉपिक के ऊपर क्वेश्चन पूछे जाते है जिसके अंतर्गत भारत और पडोसी देशो से जुड़े हुए प्रश्न रहते है। इसका मुख्य उद्देश रहता है यह जाँचना की कैंडिडेट अपने चारों तरफ की स्थिति और घटनाओ से अनजान तो नहीं है उसे इन सभी जीचों की जानकारी है या नहीं इस पार्ट को कवर करने के लिए बुक्स के साथ-साथ डेली न्यूज़ पेपर पढ़ना चाहिए:-

  • Sports
  • History
  • Culture
  • Geography
  • Economic
  • General Polity
  • Indian Constitution
  • Scientific Research

Part – C (SSC GD Syllabus in Hindi Elementary Mathematics)

Elementary Mathematics: इसमें इन सभी टॉपिक्स के ऊपर सवाल पूछे जाते है मैथ में आपको इन सभी टॉपिक के ध्यान देना होगा और खूब प्रैक्टिस करना होगा ताकि जैसे क्वेश्चन दिखे आपको उसे तुरंत ही सोल्व कर ले जिससे आपका टाइम मेनेजमेंट भी सही रहेगा:-

  • Number System
  • Counting Numbers
  • Decimal and Fraction
  • Relationship Between Numbers
  • Numerology
  • Percentage
  • Average
  • Ratio and Proportion
  • Ratio and Time
  • Interest
  • Profit & Loss
  • Discount & Menstruation
  • Time & Distance
  • Time & Work

Part – D (SSC GD Syllabus in Hindi Hindi & English)

Hindi & English: इस पार्ट में हिंदी और इंग्लिश रहता है इस पार्ट का मुख्य उद्देश्य भाषा को लेकर कैंडिडेट की बेसिक ज्ञान की जाँच करना होता है। इसमें देखा गया है की हिंदी या अंग्रेजी में उमीदवारों की बुनियादी समझ कितनी है इसके इंतर्गत:-

For English Language

  • Fill in The Blanks
  • Error Spotting
  • Phrase Replacements
  • Synonyms & Antonyms
  • Cloze Test
  • Phrase and Idioms
  • Spellings
  • One Word Substitution
  • Reading Comprehension

For Hindi Language

  • संधि और संधि विच्छेद
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • पर्यायवाची शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह
  • विपरीतार्थक (विलोम)
  • शब्द-युग्म
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • संज्ञा शब्दो से विशेषण बनाना
  • अनेकार्थक शब्द
  • वाक्य-शुद्धि
  • वाच्य क्रिया एवं शब्द-शुद्धि

SSC GD Constable Exam Pattern 2022 in Hindi

चलिए सबसे पहले हम एसएससी जीडी (SSC GD) कांस्टेबल भर्ती के एग्जाम पैटर्न के बारे में जान लेते है।

  • यह एग्जाम ऑनलाइन / कंप्यूटर बेस एग्जाम होगा जिसमे 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इस एग्जाम में चारो पार्ट / विषय से 25 प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • इस एग्जाम को देने के लिए आपको 90 मिनट का समय मिलेगा।
  • इस एग्जाम में गलत जवाब देने पर 1/4 नेगेटिव मार्किंग की भी व्यवस्था रखी गई है।
  • प्रश्नों के प्रकार : बहुविकल्पीय (MCQs) है।
  • इस एग्जाम को क्वालीफाई करने के बाद आपकी फिजिकल टेस्ट होगी जिसमें आपकी हाइट, चेस्ट और वेट को निर्धारित मनको के अनुरूप परखा जायेगा। साथ ही आपकी दौड़ ने की क्षमता की जाँच होगी।
  • इस सब में सफल होने के बाद आपकी मेडिकल होगी और उसके बाद जोइनिंग होगी।
पार्टविषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
पार्ट – Aसामान्य ज्ञान और जागरूकता2525
पार्ट – Bसामान्य बुद्धिमता (रीजनिंग एबिलिटी)2525
पार्ट – Cप्रारंभिक गणित2525
पार्ट – Dहिंदी / अंग्रेजी2525
Total10010090 मिनट

Direct Link to Download SSC GD Syllabus 2022 in Hindi PDF!

SSC GD Syllabus 2022 in Hindi PDF DownloadClick Here
Official WebsiteClick Here
Our WebsiteClick Here

इसे भी पढ़े!

FAQs | SSC GD Constable Syllabus 2022 in Hindi PDF Download

प्रश्‍न: SSC GD Syllabus 2022 in Hindi में कहाँ से डाउनलोड करें?

उत्तर: SSC GD कांस्टेबल परीक्षा का सिलेबस हिंदी में डाउनलोड करने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के जरिये सीधे ऑफिसियल सिलेबस PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रश्‍न: SSC GD Constable Exam Pattern 2022 क्या है?

उत्तर: SSC GD Constable Exam का पेपर 4 पार्ट में होता है Part-A, Part-B, Part-C, Part-D के रूप में चारों पार्ट में अलग-अलग Subjects होते है।

प्रश्‍न: SSC GD Constable Syllabus 2022 में कौन-कौन से विषय होंगे?

उत्तर: SSC GD Constable 2022 ऑनलाइन परीक्षा के अंदर जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, गणित, हिंदी / अंग्रेजी विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

प्रश्‍न: क्या SSC GD Constable 2022 की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है?

उत्तर: हाँ, इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान रखा गया है जिसके हिसाब से प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 अंक काट लिया जायेगा।

Disclaimer

दोस्तों, www.mysecretguide.com सरकार द्वारा चलाई जा रही वेबसाईट नहीं है, इसे सरकारी वेबसाइट ना समझें। वेबसाईट पर उपलब्ध सभी जानकारी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट, खबरों की वेबसाइट और न्यूज़ पेपर द्वारा ली जाती हैं। कोई भी जानकारी का उपयोग करने से पहले विभाग की ऑफिसियल साईट जरुर चेक करें।

Advertisement

Spread the love

My Secret Guide is an information resource that provides reliable information on every field. My Secret Guide is committed and dedicated to saving you from being swept away in a flood of information.News not only fast but also accurately So that your time is saved and the information is also correct.

Leave a Comment