अनुक्रम
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (Post Matric Scholarship) क्या है और उससे जुडी तमाम जानकारियाँ
वर्तमान समय मे शिक्षा के स्तर में बढ़ोतरी के लिए सरकार द्वारा अलग अलग योजना चलाया जा रहा है। भारत सरकार ने शिक्षा में व्यापक विकास के लिए “नेशनल स्कॉलरशिप योजना” लागू किया है जो देश के गरीब परिवार के बच्चो, मेधावी छात्र- छात्रों व निचले पायदान के विद्यार्थीयों आदि के लिए इस योजना का क्रियान्वयन फ्री में शिक्षा के साथ पढ़ाई लिखाई के लिए Scholarship मिल सके।
नए दौर के भारत मे “पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया” के उद्देश्य को पूरा करने के लिए सभी को शिक्षा के लिए प्रेरित कर रहे है व लेकिन हर व्यक्ति शिक्षा के लिए फीस नही दे पाते है ऐसे students के लिए सरकार ने National Scholarship Scheme प्रारंभ किया है।
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के बारे में जानेंगे, साथ ही इसके लिए कैसे आवेदन करना है व इसमें कितना राशि मिलता है आदि के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से बताया गया है।
नेशनल स्कॉलरशिप योजना क्या है (National Scholarship Portal)
भारत सरकार के इलक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल का शुभारंभ किया गया है, भारत सरकार का यह विभाग NSP Portal SC, ST, OBC व अल्पसंख्यक आदि छात्रों को बहुत से छात्रवृत्ति अलग अलग क्षेत्र में प्रदान करता है।
जो भी छात्र इच्छुक है व इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है वह online registration कर सकते है, आपको जो भी चीजे ऑनलाइन के लिए लगेगा या पात्र कौन कौन है उसका विवरण यहां दिया गया है। 2021 व 2022 के लिए स्कॉलरशिप का आवेदन अगस्त महीने में जो भी विद्यार्थी इच्छुक है वह कर सकते है व National Scholarship Portal का लाभ उठा सकते है।
इसेभी पढ़े!
- BPSC क्या है फॉर्म भरने से लेके सपूर्ण जानकारी!
- SSC CGL Full Form in Hindi|SSC CGL की तैयारी कैसे करे?
- IB ACIO क्या है? कैसे बने, सिलेबस, उम्र और सैलरी की पूरी जानकारी!
- UPSC Full Form in Hindi: यूपीएससी क्या है, UPSC का कार्य और इतिहास?
- FDI के प्रकार, फायदे और नुकसान पूरी जानकारी!
- B.A कोर्स की पूरी जानकारी जाने हिंदी में!
नेशनल स्कॉलरशिप किस वर्ग को प्रदान किया जाता है (Who are eligible for NSP)
National Scholarship समान्यता सभी वर्ग के students को उपलब्ध कराया जाता है जिससे किसी भी वर्ग के विद्यार्थी शिक्षा से वंचित न रहे एवं सभी को सामान शिक्षा मिल सके, नेशनल स्कॉलरशिप में आरक्षण वर्ग SC, ST, OBC व अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों को ऊपर रखा जाता है, एवं सामान्य वर्ग के लोगो को अंत मे रखते है तथा scholarship के लिए जो पात्र होते है उनको स्कॉलरशिप मिलता है।
नेशनल स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें (how to apply NSP)
• सर्वप्रथम नेशनल स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए भारत सरकार के अधिकारीक वेबसाइट scholarships.gov.in को वेब ब्राउज़र में सर्च करे।
• जैसे ही यह वेबसाइट ओपन होता है, उसमे आपको apply for National scholarship का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करें।
• क्लिक करने के पश्चात रेजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा उसमें आप रेजिस्ट्रेशन कर ले, तथा आईडी व पासवर्ड जेनेरेट कर ले, अपना ईमेल व फ़ोन नम्बर साफ रूप से भरें।
• अब स्कॉलरशिप पोर्टल में लॉगिन करे, व अपना निजी जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़कर सही सही भरें।
• सम्पूर्ण जानकारी भरने के पश्चात, सिग्नेचर व फ़ोटो स्कैन करके अपलोड करें।
• इसके पश्चात फॉर्म सबमिट कर दे, साथ ही रेजिस्ट्रेशन फीस ऑनलाइन पेय कर सकते है या फिर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने के लिए डिमांड ड्राफ्ट डाउनलोड करके बैंक में जमा कर सकते है।
• जैसे ही आप फॉर्म सबमिट करते है तब आपका फॉर्म वेरिफिकेशन के लिए जाता है एवं सभी चीजें सही होता है तब आपको नेशनल स्कॉलरशिप का लाभ मिलता है।
नेशनल स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
• आधार कार्ड की आवश्यकता होती है।
• अंतिम कक्षा का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र।
• जन्म प्रमाण पत्र जरूरी होता है।
• निवास प्रमाण पत्र, स्थायी प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होता है।
• BPL या अंतोतदय कार्ड यदि हो तब इसकी आवश्यकता होता है।
• किसी भी बैंक में खाता होना जरूरी है।
• पिता का आय प्रमाण पत्र जरूरी होता है कम आय होने पर नेशनल स्कॉलरशिप का लाभ आसानी से मिल जाता है।
NSP Scholarship Portal 2021-22 Schemes (Who can apply for NSP Scholarships)
वर्तमान समय मे सरकार द्वारा शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए पहली कक्षा से लेकर PHD के विद्यार्थियों को NSP स्कॉलरशिप योजना के तहत शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप मिलता है। NSP के तहत निम्न क्षेत्र को कवर किया जाता है-
• केंद्रीय योजनाएं
• यूजीसी की योजनाएं
• राज्य की योजनाएँ
• AICTE की योजनाएं
वर्तमान समय में भारत सरकार द्वारा स्कॉलरशिप योजना चलाया जा रहा है उसमें विभिन्न मंत्रालय का अलग अलग योजना है, जैसे अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय (MOMA), विकलांगता सशक्तिकरण विभाग (DEPwD), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (MSJE), जनशक्ति मंत्रालय एवं रोजगार मंत्रालय (MLE), जनशक्ति मंत्रालय एवं मंत्रालय सहित छात्रवृत्ति के क्षेत्र में प्रसिद्ध प्रदाता रोजगार (MLE), मामलों का मंत्रालय जातीयता (MTA), उच्च शिक्षा मंत्रालय (DHE) तथा और भी बहुत सारे विभाग होते है जो अलग अलग क्षेत्र में नेशनल स्कॉलरशिप प्रदान कर रहा है।
भारत के विकास के लिए शिक्षा जरूरी है ऐसे में इस प्रयास को सभी मंत्रालय National Scholarship (portal) के माध्यम से कर रहा है जिससे सभी वर्ग के लिए शिक्षित हो सके एवं उच्च शिक्षा ग्रहण कर सके।
नेशनल स्कॉलरशिप का आवेदन कब आता है (Date of NSP Scholarship)
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के तहत अनेक स्कॉलरशिप का प्रावधन है, और आप विभिन्न स्कॉलरशिप योजना में सिर्फ एक मे ही आवेदन कर सकते है, सभी NSP scholarship scheme अगस्त से नवंबर के लिए आता है, आप इसे विभिन्न मंत्रालयों द्वारा प्रदान किया जाता है उसके अधिकारिक वेबसाइट में जाकर देख सकते है एवं आप आसानी से online registration कर सकते है।
आवेदन करने के लिए आपके पास आवश्यक दस्तावेज होना बेहद जरूरी है तभी जाकर आप scholarship लेने के काबिल होंगे, मौलिक अधिकार एवं शिक्षा के अधिकार के तहत सभी तबके के लोगों को उचित शिक्षा देने के लिए National Scholarship Scheme का प्रारंभ हुआ है।
सरकार द्वारा चलाये जा रहे नेशनल स्कॉलरशिप योजना
• पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम।
• मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप स्कीम।
• प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम।
• कॉलेज एवं विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की केंद्रीय योजना।
• नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम।
• माध्यमिक शिक्षा के लिए लड़कियों को प्रोत्साहन राशि
• अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए हाई लेवल शिक्षा के लिए केंद्रीय क्षेत्र की स्कॉलरशिप स्कीम।
• विकलांग छात्रों के लिए प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम।
• विकलांग छात्रों के लिए मैट्रिक के बाद मिलने वाला स्कॉलरशिप स्कीम।
• सिने / माइन / एलएसडीएम / बीड़ी एवं आईओएमसी वर्कर्स वेलफेयर फंड के तहत स्कॉलरशिप के पुरस्कार के लिए स्कीम।
• एसटी छात्रों के लिए प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम।
इसेभी पढ़े!
- 10th ke baad kya kare in Hindi?-कौन सा सब्जेक्ट्स ले पुरी जानकारी (2021)
- 12th Me Fail Hone Ke Baad Kya Kare? जानिए करियर बनाने के बेहतरीन तरीके
- How to Focus on Study? क्या आप भी पढाई में मन नहीं लगा पाते!
- Pariksha me Safalta ke Upay in Hindi|क्या आप परीक्षा से डरते हैं?
- अम्ल, क्षार और लवण के बीच अंतर, प्रकार और पहचान कैसे करें!
- विदाई समारोह का भाषण
- पानी का संरक्षण कैसे करें?
- विशेषण किसे कहते है विशेषण के कितने भेद? और विशेषण की पूरी जानकारी!
- Present Indefinite Tense in Hindi सबकुच जाने हिन्दी में!
अंतिम शब्द!
दोस्तों हमारी यह पोस्ट नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (Post Matric Scholarship) और उनसे जुडी सभी जानकारियाँ सभी को इन्फोर्मटिवे लगी होंगी और इस से बहुत कुछ जानने को मिला होगा। और खाश बात मेरे सभी रीडर्स को की अगर आप इस पोस्ट को किसी जरूरतमंद तक पोहचाते है तो इससे किसी का भला हो सकता है धन्यवाद्।