(Top 5 Tips) Knowledge Kaise Badhaye in Hindi | How to Increase Your Knowledge with Full Information

How to Increase Your Knowledge

हैलो फ्रेंड्स, दुनिया में एकमात्र ऐसी संपत्ति ज्ञान है जो कोई भी आप से कभी भी छीन नहीं सकता। यह एक ऐसी संपत्ति है जो हमेशा आपके साथ रहेगी और इसी ज्ञान की बदौलत आप दुनिया की हर जंग को जीत सकते हैं।

इसलिए कहते हैं कि ज्ञान चाहे जहाँ से भी मिल रहा हो, जिससे भी मिल रहा हो, चाहे वह छोटा हो या फिर बड़ा हो, ले ही लेना चाहिए। आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे नॉलेज को कैसे बढ़ाया जाए (How to Increase Your Knowledge ).

नॉलेज इसलिए भी जरूरी है क्योंकि दुनिया में हर दिन कोई न कोई घटनाएं घटती रहती है, नयी नयी टेक्नोलॉजी आती रहती है, डेली कुछ ना कुछ न्यूस आता रहता है और अगर आपको उसकी जानकारी नहीं रहेंगी तो फिर आप जिंदगी की रेस में पिछड़ जाएंगे तो आज के इस पोस्ट में हम जानेगे ज्ञान कैसे बढ़ाएं? तो चलिए शुरू करते हैं अगर आप भी अपना नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं।

नॉलेज कैसे बढ़ाएं? (How to Increase Your Knowledge)

तो इस पोस्ट में हम आपको कुछ पॉइंट्स के जरिए समझाने की कोशीश करेंगे। इन पॉइंट्स के जरिए आपको नॉलेज कैसे बढ़ाया जाए, उसकी तमाम जानकारी मिल जाएगी जिनका इस्तेमाल करके आप अपना नॉलेज आसानी से बढ़ा सकते है।

Knowledge Kaise Badhaye

1. Books पढ़े!

कहते हैं कि बुक से अच्छा आपका कोई भी दोस्त नहीं हो सकता इस लिए बुक को अपना दोस्त बनाएं वह आपको कभी भी गलत रास्ते पर चलना नहीं सिखाएगा।  इसलिए वो पढ़े और नॉलेजेबल बुक पढ़े इससे आपका नॉलेज भी बढ़ेगा और आपकी तैयारी भी होती रहेंगी इसलिए बुक की पढाई ज्ञान बढ़ाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है। 

तो अगर आप भी नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो हर तरह की किताबें पढ़े चाहे वो GK की हो या फिर पुरानी किताबें हो, या फिर सिलेबस की किताबें, किताबें कोई भी हो लेकिन जब भी आपको मौका मिले आप पढ़े जरूर क्योंकि अगर आप किताबें पढ़ते रहेंगे तो आपका ज्ञान हर दिन बढ़ता रहेगा।

2. ज्ञान के लिए इंटरनेट का सहारा लें!

आज के समय में आपके पास इंटरनेट एक ऐसी चीज़ है जिसके जरिये आप खुद से अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं आज के समय में सभी के पास स्मार्टफोन होना आम बात है और उसके इंटरनेटभी जरूर होगा जो कि आपको सेल्फ डिपेंडेंट बनता है।

आपको आज के वक्त में किसी भी चीज़ की जानकारी चाहिए आप इंटरनेट पर उसके बारे मैं  सर्च कीजिये किसी भी चीज़ के बारे में जानकारी चाहिए बस नेट पर लिखिये आपको उसके बारे में सारी डिटेल मिल जाएगी। तो दोस्तों नॉलेज बढ़ाने के लिए इन्टरनेट आज के समय में सबसे ज्यादा कारगर तरीका है आप इंटरनेट का इस्तेमाल फालतू की चीजों में ना करें, ज्ञान बढ़ाने में करें यह भी नॉलेज बढ़ाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है।

3. डॉक्यूमेंट्री देखें

कई स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जिन्हें पढ़ने से ज्यादा समझ में नहीं आता बल्कि अगर वह उस चीज़ को विज़ुअल के जरिए देखे तो ज्यादा समझ में आता है। दोस्तों अगर ज्ञान चाहिए, अगर आपको अपना नॉलेज इन्क्रीज़ करना है तो आप डॉक्यूमेंट्री भी देखें दुनिया में कोई भी घटना क्यों घटी है और उसका असर मानव जाति पर क्या पड़ा है या फिर भविष्य में उसका क्या असर होने वाला है, इन तमाम बातों की जानकारी आपको डॉक्यूमेंट्री के जरिए मिल जाएगी तो अगर आप भी अपना नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो डॉक्यूमेंट्री जरूर देखे।

4. न्यूज़ पेपर पढ़ें

इस जरिये हर दिन की खबरों से अपडेट रहने का सबसे आसान और अच्छा तरीका है। आप हर रोज़ न्यूज़पेपर बढ़े, न्यूज़ पेपर के जरिए आपको देश और दुनिया में घटने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी मिलेंगी साथ ही आपको एक ऐसी जानकारी भी मिल जाएगी जिसके जरिए आप कॉम्पिटिटिव एग्जाम तक की तैयारी कर सकते हैं। तो दोस्तों नॉलेज बढ़ाने का यह एक अच्छा उपाय है आप न्यूस पेपर रोज़ पढ़े।

5. कॉम्पिटिशन में हिस्सा लें!

दोस्तों क्विज कॉम्पिटिशन एक तरह का गेम ही होता है जिसमें हर स्टूडेंट्स को हिस्सा लेना चाहिए। कुछ कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने से आपको कई तरह की जानकारी मीलती है हो सकता है कि आप कुछ कॉम्पिटिशन में हार भी जाएं लेकिन आप उसमें हिस्सा जोड़ लें।

क्योंकि उस में मिलने वाला ज्ञान आपके लिए सबसे बड़ा इनाम होगा आप अगर किसी क्वेश्चन का ऐन्सर नहीं जानते है तो उसके ऐन्सर आपको क्विज कॉम्पिटिशन में मिल जाएगा आप एक बार हारेंगे, दो बार हारेंगे हो सकता है आप तीसरी बार जीत भी जाए इसलिए क्विज कॉम्पिटिशन में हर स्टूडेंट को हिस्सा लेना ही चाहिए बिना यह सोचे की आप कुछ कॉम्पिटिशन में जीतेंगे या फिर हारेंगे?  

Also read: 

FAQs for Knowledge kaise badhaye in hindi

जनरल नॉलेज बढाने के लिए, कौन सा न्यूज़पेपर पढ़े?

जनरल नॉलेज बढ़ने के लिए आप कोई भी न्यूज़पेपर पढ़े! लेकिन आप न्यूज़पेपर रोज पढ़े इससे आपका सामान्य ज्ञान की बहोत वृद्धि हो सकती है।

जनरल नॉलेज बढ़ाने के कौन-से बेहतरीन टिप्स हैं?

पुस्तकें पढ़ने से, पढ़ा हुआ याद रखने से, समाचार सुनने, आदि से और चर्चा परिचर्चा से भी सामान्य ज्ञान की वृद्धि होती है।

कोई व्यक्ति अपने IQ को कैसे बढ़ा सकता है?

यदि कोई व्यक्ति अपना Intelligence Quotient (IQ) बढ़ाना चाहता है तो उसे अधिक से अधिक सार्थक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। जब भी हम किसी पुस्तक का अध्ययन करते हैं तब हमारे दिमाग की मांसपेशियां सक्रिय हो जाती हैं। मस्तिष्क की मांसपेशियों की नियंत्रित सक्रियता बुद्धि की जड़ता को नष्ट करती है।

होमपेजयहाँ क्लिक करे!

Conclusions

तो दोस्तों इस पोस्ट (knowledge kaise badhaye in hindi) के जरिए हमने कुछ ऐसे पॉइंट्स की बात की है जिनके जरिए आप अपना नॉलेज बहोत ज्यादा बढ़ा सकते है। पढ़ने में यह बाते बड़ी आसान और सामान्य सी लगती है लेकिन जब आप इसका रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करोगे तो इसका असामान्य लाभ होगा। आप इन टिप्स के जरिये काफ़ी हद तक अपना ज्ञान बढ़ा सकते है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here