IBPS PO Admit Card 2021: जिन उम्मीदवारो ने Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) से Officer Prelims की एग्जाम के लये आवेदन किया था, वह अब उसकी आधिकारिक वेबसाइट यानि www.ibps.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
अनुक्रम
IBPS PO Admit Card 2021
IBPS PO Admit Card 2021: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर पद के लिए कुल 4135 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली Online Exam का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है, जिन जिन उम्मीदवारो ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह अब आईबीपीएस की ऑफिशल वेबसाइट www.ibps.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
आईबीपीएस पीओ 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2021 से शुरू हो गई है। IBPS PO 2021 प्रारंभिक परीक्षा 4 और 11 दिसंबर 2021 को आयोजित की जाएगी ।
आईबीपीएस पीओ 2021 परीक्षा मुख्य जानकारी (Exam Information)
परीक्षा का नाम | प्रोबेशनरी ऑफिसर |
कौन आयोजित कर रहा | बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) |
आधिकारिक वेबसाइट | www.ibps.in |
परीक्षा की तारीख | 4 और 11 दिसंबर 2021 |
पात्रता मापदंड | उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए। |
एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख | 20 नवंबर 2021 |
परीक्षा मोड | ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट |
आईबीपीएस पीओ 2021 रिक्ति (IBPS PO 2021 Vacancy)
आईबीपीएस पीओ 2021 को पदों की भर्ती की घोषणा IBPS PO 2021 की अधिकारिक वेबसाइट पर PDF के साथ की गई है, जिसमे आईबीपीएस पीओ के पदों के लिए 4135 भर्तियां होगी। निचे हमने IBPS PO के पदों के बारे में विस्तार से बताया है।
IBPS PO 2021 Vacancy | |
Category | No. of Vacancies |
सामान्य (General) | 1600 |
अनुसूचित जाति (SC) | 679 |
एसटी (ST) | 350 |
ओबीसी (OBS) | 1102 |
ईडब्ल्यूएस (EWS) | 404 |
Total | 4135 |
इसे भी पढ़े!
- Journalist Kaise Bane?
- Cloud Computing Me Career Kaise Banaye
- Social Media Manager Kaise Bane
- Career Counselor Kaise Bane
- Cardiology Technician Kaise Bane
- Fashion Photographer Kaise Bane?
- BJMC Course Details in Hindi
आईबीपीएस पीओ एडमिट कार्ड / हॉल टिकट (IBPS PO Admit Card Download)
आप यहाँ से डायरेक्ट किसी भी दुविधा के IBPS PO Hall Ticket 2021 Prelims Download कर सकते है, इस के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे!
Official website | Click Here |
IBPS Probationary Officer Hall Ticket Download Link | Direct Download |
How to download IBPS PO Admit Card 2021
आप निचे दिए गए स्टेप के अनुसार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जा कर IBPS Probationary Officer Admit Card 2021 हॉल टिकट को डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकल सकते है जिनके लिए निचे दिए गए स्टेप को अनुसरे।
Step 1: सबसे पहले उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं।
Step 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे “IBPS CRP PO/MT-XI Preliminary Exam Call Letter” के लिंक पर क्लिक करें।
Step 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जहा पर आपको “Login Credential” यानि की लॉगिन डिटेल भरनी होगी।
Step 4: यहां आप अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से लॉगिन करें।
Step 5: अब आप IBPS Po Admit Card 2021 डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
होमपेज | यहाँ क्लिक करे! |
FAQs IBPS PO Admit Card 2021
Q.1 प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने की तारीख कौन सी है?
आप 20 नवम्बर 2021 से IBPS की ऑफिशल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
Q.2 हम IBPS PO के एग्जाम की हॉल टिकट को कहा से डाउनलोड कर सकते है?
आप आईबीपीएस के आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in से प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रीलिम्स परीक्षा की हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकते है।
Q.3 प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS PO Exam 2021) की तारीख कौन सी है?
IBPS PO 2021 प्रारंभिक परीक्षा 4 और 11 दिसंबर 2021 को आयोजित की जाएगी।
Q.4 हम IBPS PO Admit Card 2021 को डाउनलोड करने के लिए क्या करे?
आप अपने एप्लीकेशन नंबर (Registration No / Roll No) और जन्मतिथि (Password / DOB) के माध्यम से लॉगिन कर सकते है।
इसे भी पढ़े!
- UPSC CDS Previous Year Question Paper with Solution PDF in Hindi & English
- NHM UP CHO Previous Year Paper PDF in Hindi & English
- DSSSB PRT Previous Year Paper PDF in Hindi & English
- UTET Previous Year Paper in Hindi & English
अंतिम शब्द!
हम आशा करते है की इस पोस्ट “IBPS PO Admit Card 2021” को Step by Step फॉलो कर के आप आसानी से प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे। इस पोस्ट के रेलेटेड कोई भी डॉउट या प्रश्न हो तो हमें निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। आप लोगो को हमारी तरफ से इस एग्जाम के लिए बहोत-बहोत शुभ कामनाये।