अनुक्रम
GNM Nursing Course क्या होता है? Full form, Eligibility, Colleges List, Admission, Course Fees, Syllabus, Job Options, Salary, Benefits और क्या अंतर है GNM और ANM में, कैसे कर सकते है सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में!
वर्तमान समय मे यदि आप नर्सिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तब समय के हिसाब से आप यह सोच रहे है कि कौन से कोर्स करे ऐसे में आप GNM का कोर्स कर सकते है, एवं एक सफल नर्स बन सकते है, यदि आप लड़का हो या लड़की कोई भी जीएनएम का कोर्स कर सकते है।
इसके लिए हम इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगों को जीएनएम कोर्स क्या है? जीएनएम कैसे करते है पूरी जानकारी आपको बताएंगे कि क्या प्रोसेस है एवं GNM के लिए योग्यता क्या होना चाहिए, वर्तमान समय मे नर्स का डिमांड बहुत ज्यादा रहता है क्योंकि डाक्टर हर वक़्त मरीज के पास उपस्थित नही होता है ऐसे में मरीज के पास 24×7 उनके देखरेख व समय समय मे दवाई देने के लिए नर्स की आवश्यकता होती है, यदि आप अपने कैरियर के बारे में सोच रहे है तब आप GNM का कोर्स कर सकते है।
तो चलिए हम My Secret Guide में विस्तार से जानते है कि GNM का कोर्स क्या है, जीएनएम का कोर्स कितने साल का होता है? Gnm की सैलरी कितनी होती है? एएनएम और जीएनएम में अंतर क्या है? एवं GNM करने का क्या लाभ है।
GNM क्या होता है (GNM Course Details in Hindi)
जीएनएम कोर्स क्या है: GNM का पूरा नाम General Nursing & Midwifery होता है यह साढ़े तीन वर्ष का कोर्स है, इसमें आपको 3 वर्ष तक पढ़ाई करना होता है एवं उसके बाद 6 महीने का किसी भी मेडिकल कॉलेज या हॉस्पिटल में इंटर्नशिप करना होता है, 6 महीने आपको प्रैक्टिकल करना होगा कि आप कैसे नर्स बनकर सेवा कर सकते है।
GNM एक डिप्लोमा कोर्स है यदि आप अपना कैरियर Clinical Nursing में बनाना चाहते है तब आप यह कोर्स कर सकते है एवं एक सफल नर्स बन सकते है, GNM के तीन वर्ष के कोर्स में मरीजों से कैसे व्यवहारिक रूप में डील करना है वह सिखाया जाता है जिससे आप मुश्किल समय मे डील कर सके।
जन्म फुल फॉर्म हिंदी में (GNM Full Form in Hindi)
कई बार कई सारे exams में पूछा जाने वाला सवाल की जी.एन.एम (GNM) की फुल फॉर्म क्या होता है? इग्लिश में जन्म फुल फॉर्म (GNM Full form) “General Nursing and Midwifery” और हिंदी GNM का मतलब या पूरा अर्थ है “सामान्य नर्सिंग और प्रसूति विद्या”
G – General (सामान्य)
N – Nursing (नर्सिंग)
M – Midwifery (प्रसूति विद्या)
इसे भी पढ़े!
- What is Cloud Computing?
- Student स्कॉलरशिप कैसे प्राप्त करें (2021-22)
- 60 हजार सैलरी पाने के लिए आप BPSC कोर्स कैसे करें?
- SSC CGL करके आप Rs 2,50,000 महीना कैसे कमा सकते है जाने पूरी जानकारी!
- IB ACIO एग्जाम पास करें और महीने Rs.70,000 कमाये!
- BA का कोर्स करने के लिए क्या क्या जरुरी है जाने पूरी जानकारी!
GNM कोर्स के लिए योग्यता (GNM Course Eligibility)
• GNM कोर्स के लिए आपको साइंस से सम्बंधित किसी भी विषय मे 12 वी उत्तीर्ण होना जरूरी है।
• GNM के लिए आवेदन करने वाले का न्युनतम उम्र 17 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष तक होना चाहिये, इस उम्र अवधि के कम या ज्यादा होने पर आप GNM के पात्र नही होंगे।
• आपका 12 वी में 50% से अधिक अंक होना चाहिए तभी आप पात्र होंगे अन्यथा आपका आवेदन निरस्त हो जाएगा।
• इसके लिए कोई भी पुरुष या महिलाएं दोनों आवेदन कर सकते है।
• GNM के लिए आपको स्टेट का ऑफिसियल लैंग्वेज आना चाहिए।
जीएनएम कोर्स कहाँ से करे (Top GNM Colleges List)
यह इंडिया के टॉप के वो Colleges है जहा से आप GNM कोर्सेस कर सकते है।
1. Indian Medical Institute of Nursing
2. Armed Forces Medical College (AFMC), Pune
3. Indian Army Military (IAM), New Delhi
4. Guru Teg Bahadur Hospital (GTBH), New Delhi
5. Bharat College of Nursing
6. Bharti Vidyapeeth College of Nursing
7. J.M.J College of Nursing Hyderabad
8. Oxford School Nursing Diploma College
9. Jamia Hamdard School Nursing College
10. Aligadh Muslim University (AMU)
GNM में कैसे प्रवेश ले (GNM Nursing Admission 2022)
GNM में प्रवेश लेने के लिए दो माध्यम है एक या तो आप प्राइवेट GNM कॉलेज से GNM का कोर्स कर सकते है या फिर आप दूसरा गवर्नमेंट कॉलेज से कर सकते है, प्राइवेट कॉलेज से यदि आप GNM कोर्स करते है तब आपको फीस के साथ डोनेशन देना होगा तभी आपका Admission होगा अन्यथा नही, यदि आप गवर्नमेंट सीट लेना चाहते है तब आपको निम्न बातों का ध्यान रखना होगा-
• सर्वप्रथम राज्य सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर रेजिस्ट्रेशन करें। इसके लिए आप इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते है (www.rajswasthya.nic.in)
• अपनी सम्पूर्ण जानकारी सही व साफ भरें, इसके बाद रेजिस्ट्रेशन फीस अदा करे।
• अपना फ़ोटो व सिग्नचेर अपलोड करें एवं अपना फॉर्म सबमिट कर दे।
• फॉर्म सबमिट करने के बाद कुछ हफ्ते या महीने में मैरिट लिस्ट जारी होता है।
• जीतने सीट होता है 12वी के अंक के अनुसार मैरिट लिस्ट जारी होता है व कॉलेज का आबंटन होता है।
• यदि आपका नाम मेरिट लिस्ट में आता है तब आप दिए गए कॉलेज में फॉर्म वेरिफिकेशन के लिए जाये।
• फॉर्म का वेरिफिकेशन होता है एवं सभी चीजें सही मिलता है फिर आप GNM कोर्स के लिए उस कॉलेज में एडमिशन हो जाता है।
यदि आप देश के जाने माने कॉलेज से GNM का कोर्स करना चाहते है तब आप वहां के एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा जैसे AIIMS से GNM कोर्स करना है तब आपको AIIMS Nursing Entrance Exam, वही BHU के लिए BHU Nursing Entrance Exam एवं साथ ही JIPMER के लिए JIPMER Nursing Entrance Exam आदि एंट्रेंस एग्जाम देकर आप देश के प्रतिष्ठित कॉलेज से GNM का कोर्स कर सकते है।
जीएनएम कोर्स की फीस (GNM Course Fees)
GNM में वैसे तो ज्यादा फीस नही लगता है यदि आप गवर्नमेंट फ्री सीट में GNM कोर्स करते है तब आपको बिलकुल भी फीस नही लगेगा आपको सिर्फ रेजिस्ट्रेशन फीस एवं परीक्षा फीस बस लगता है, यदि आप प्राइवेट कॉलेज से GNM कोर्स करते है तब आपको न्युनतम 20 हजार व अधिकतम 1 लाख रुपये तक एक वर्ष का लग सकता है, GNM कोर्स का फीस कॉलेग पर निर्भर करता है एवं इसमें सभी फीस इन्क्लुड होता है।
जीएनएम का सिलेबस (GNM Syllabus)
अब जान लेते है GNM Syllabus के बारे में, जैसा की हमने ऊपर जाना यह कोर्स 3 साल और 6 महीने का होता है। तो अभी जान लेते है जी.एन.एम में कौन कौन से सब्जेक्ट्स होते है।
प्रथम वर्ष में यह विषय (First Year Subjects):
- Anatomy And Physiology
- Microbiology
- Fundamentals of Nursing
- First Aid
- Community Health Nursing
- Health Education
- Nutrition
- Personal And Environmental Hygiene
- Psychology
- Sociology
द्रितीय वर्ष में यह विषय (Second Year Subjects):
- Medical Surgical Nursing
- Pharmacology
- Psychiatric Nursing
तृतीय वर्ष में यह विषय (Third Year Subjects):
- Pediatric Nursing
- Advanced Community Health Nursing
- Midwifery And Gynecology
GNM कोर्स करने के बाद जॉब (Best Career/Job Options after GNM)
जैसे ही आप GNM कोर्स करते है एवं 6 महीने का इंटरशिप खत्म करते है तब आपके पास जॉब के विभिन्न तरह के ऑप्शन होगा एवं साथ ही सैलरी भी अच्छा होता है, आप GNM कोर्स करने के बाद स्टाफ नर्स, होम नर्स, हेल्थ विजिटर, हेल्थ वर्कर फ़ॉर कम्युनिटी, गवर्नमेंट हॉस्पिटल, ओल्ड एज होम, NGO, गवर्नमेंट डिसपीन्सरी, गवर्नमेंट स्कीम फ़ॉर हेल्थ, प्राइवेट क्लीनिक व प्राइवेट हॉस्पिटल आदि में नर्स के रूप में सेवा दे सकते है, आपका शुरुआती समय मे साल का 3 लाख के करीब सैलरी होगी एवं आप जैसी ही कोर्स करते है यह सब जॉब का आफर आपको मिलने लगेगा, जैसे जैसे आपको नर्स के फील्ड में अनुभव होता जाएगा आपका सैलरी भी ग्रो करेगा व आपको अच्छा सैलरी मिलने लगेगा।
GNM की सैलरी कितनी होती है (GNM Salary)
GNM की जॉब में वेतन क्या मिलती है यानि की हम सैलेरी की बात करे तो यह कई सरे मुद्दों पर निर्भर करती है जैसे की कॉलेज, इंटर्नशिप, प्रेक्टिकल, एक्साम्स और आप की जॉब कहा लगी है यानि की आप हॉस्पिटल, क्लिनिक या आप क्या काम करते है उनपे निर्भर करती है।
लेकिन हम यहाँ पर fresher Nurses के salary की बात करे तो 2.5 से 3.5 लाख सालाना से लेकर Experienced Nurse की 7.5 से 8 लाख सालाना होती है। आप जितना अनुभव प्राप्त करेंगे उतना ही अर्जित करेंगे और भी कई करने पर जैसे आपके क्षेत्र, शिक्षा, अनुभव और कार्य प्रोफाइल इत्यादि।
इसे भी पढ़े!
- अम्ल, क्षार और लवण के बीच अंतर, प्रकार और पहचान कैसे करें!
- फिटकरी क्या होता है, उपयोग, प्रकार, फायदे और नुकसान!
- विदाई समारोह का भाषण!
- इंटरनेट क्या है? इंटरनेट के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में
- Corona महामारी के चलते वाइट फंगस क्या है? कारण और इसके बचाव!
- DRDO 2-DG medicine: क्या है, किसने बनाई, कीमत और कितने मात्रा में लेना है?
GNM और ANM में क्या अंतर है? (Difference Between GNM & ANM)
मेडिकल के क्षेत्र में जुड़ने के लिए नर्सिंग बहोत ही अच्छा विकल्प है, जो लोग दुसरो की सेवा करना पसंद करते है वह इस क्षेत्र से जुड़कर अपना कैरियर बना सकते है। नर्सिंग के क्षेत्र में दो कोर्स बहोत ही प्रचलित है GNM और ANM दोनों ही कोर्स में पर्याप्त अंतर है और वह अंतर क्या है उसे हम जानेंगे। और अगर आप लोगो की ANM के बारेमें पूरी जानकारी चाहिए तो आप हमारी यह Post ANM Course Kya Hai? और इस कोर्स के Related पूरी जानकारी पढ़ सकते है।
जीएनएम (GNM) और एएनएम (ANM) में अंतर
Sr No. | जीएनएम (GNM) | एएनएम (ANM) |
1 | यह कोर्स महिला और पुरुष दोनों अभ्यार्थी के द्वारा किया जा सकता है | यह कोर्स केवल महिलाओं के द्वारा किया जा सकता है |
2 | इस कोर्स में रोगी के देखभाल के विषय में जानकारी दी जाती है | इस कोर्स में उपचार के समय प्रयोग होने वाले उपकरण के रख-रखाव के विषय में जानकारी दी जाती है, इसके अतिरिक्त रोगी के देखभाल के विषय में थोड़ी जानकारी दी जाती है |
3 | जीएनएम (GNM) कोर्स में प्रवेश के लिए न्यूनतम बारहवीं (12th) की परीक्षा भौतकी, रसायन, जीव विज्ञान में 45 प्रतिशत के साथ उतीर्ण होना अनिवार्य है | एएनएम (ANM) कोर्स में प्रवेश के लिए आपको बारहवीं (12th) किसी भी संकाय में उतीर्ण होना अनिवार्य है |
4 | जीएनएम (GNM) कोर्स में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष है | एएनएम (ANM) कोर्स में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष है |
5 | जीएनएम (GNM) कोर्स तीन साल का होता है | एएनएम (ANM) कोर्स डेढ़ से दो साल का होता है |
GNM Course के फायदे (Benefits of GNM)
- GNM कोर्स करने के बाद आप आसानी से प्राथमिक उपचार कर सकते है इस तरह से आप कभी भी राह चलते इंसान का दुर्घटना हो जाने पर प्राथमिक उपचार कर सकते है।
- GNM कोर्स करने के बाद आपको काम मिलता है साथ ही सैलरी भी अच्छा होता है।
- जीएनएम कोर्स करने के बाद आप किसी भी NGO में सेवा दे सकते है व जरूरतमंद को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर सकते है।
GNM कोर्स में Palliative Care, Child Nursing व Midwifery आदि पोस्ट है जिसे आप अपने इच्छा के अनुरूप बदल सकते है।
आप इस कोर्स के बाद अपने आप मे स्किल डेवेलप करते है फिर आप नर्सिंग के फील्ड में कुछ भी कर सकते है।
GNM कोर्स करने के बाद आप प्राइवेट व सरकारी दोनों तरह के जॉब कर सकते है।
होमपेज | यहाँ क्लिक करे! |
इसे भी पढ़े!
- विशेषण किसे कहते है|विशेषण के कितने भेद? और विशेषण की पूरी जानकारी!
- (निबंध) पानी का संरक्षण कैसे करें?
- Present Indefinite Tense in Hindi सबकुच जाने हिन्दी में!
- RIP Ka Full Form क्या होता है|RIP Meaning For Death In Hindi
- एफडीआई (FDI) क्या है? प्रकार, फायदे और नुकसान पूरी जानकारी!
- क्या आप परीक्षा से डरते हैं? परीक्षा में सफल होने के उपाय इसे जरूर पढ़े!
- SMtv क्या है और संदीप माहेश्वरी जीवन परिचय!
- माउन्ट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली भारतीय विकलांग महिला
- VIBGYOR को हिंदी में क्या कहते हैं
अंतिम शब्द!
दोस्तों यह थी हमारी आज की जानकारी जिसमें हमने आप लोगो को यह बताया की GNM कोर्स क्या होता है और इस कोर्स को आप किस प्रकार कर सकते है। हमने इस पोस्ट के माध्यम से यह भी जानकारी दी की कौन कौन से संसथानो से जीएनएम कोर्स कर सकते है।
में आशा रखता हु की हमारी यह GNM Course के रिलेटड महत्वपूर्ण जानकारी आप लोगो को अच्छी होंगी और इससे बहुत कुछ जानने को मिला होगा। अगर इस कोर्स से रेलेटेड कोई भी मद्दद या सवाल आपके मन में हो तो आप निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है और इसे अपने साथी या रिलेटिव्स को शेयर करना बिलकुल ना भूले धन्यवाद्।
Sir iski qualifications kiya hogi
12th me kisi bhi subjects me 50% marks anivary hote he.
12th commerce se gnm nhi kar sakte he kya
GNM Course 12th ke baad Art, Commerce, Science kisi bhi Stream se kar sakte hai
Kya gnm bina biologi ka nhi hoga
Phy che and math se hai Kya ham gnm kar sakte hai
Yes!
Yes brother aap commerce or art’s dono se bhi aap GNM course kar sakate hai.
If aap math stream se bhi hote to bas aapke sub.me English hona chahiye .
Ok bhai
My web. https://www.avrtrend.in
Search please
Yes brother
Kar sakate ho
Hello Dinesh dangi .
Your questions.
12th commerce se gnm nahi kar sakte he kya .
Ans. Ji ha .Aap 12th commerce/art’s dono se kar sakte ho .
Puri jankari ke liye https://www.avrtrend.in
Click kare.
Aap kar sakte hai
Gnm ki pdai acchi h
ha bilkul achhi hai!
Kya 12th math wala student gnm course kar sakta hai
Ha math ke saath aap gnm kar sakte ho
Hello NEERAJ Kumar
12th ke bad math se bhi GNM course kar sakate but (English) subject hona jaruri hai. Bhai
Web. https://www.avrtrend.in
Okay
Thanks for comment.
जीएनएम के बारे में आपने बहुत अच्छे से समझाया है। मेरे तो सारे डाउट क्लियर हो गए। आपको दिल से धन्यवाद। भगवान आपको सुखी रहे और आप ऐसी ही जानकारी शेयर करते रहें।👍
Thank you Sanjay…!!!
Hello sir ji kya gnm 10th ke bad bi ho jati hai kya ji
Parul ji GNM course karne ke liye 12th pass hona anivarya hai…
Sir mai arts sa hu mera 12th clear ho gya hai mai gnm ka course kar Sakti hu kya
Palak app kisi bhi Stream se ho aap GNM Course kar sakte hai..
Sir mai 12 ka paper di hu lekin abhi रिजल्ट नही आया है क्या मैं अभी से जीएनएम का कोर्स कर सकती hu mai biology se hu
Dear sir
Mai biology ka students hu
Kya hai gnm kar sakta hu
Gm sir
Gnm course hindi me hoti h ya fir English me please btaye
Yah course karne ke liye sabse accha medical college kaun sa hai
age 17 nhi complete h to nhi kr sakte h
Jbki inter me mark 45% se jyada h
nahi dear!
GNM me 35 year old ke liye government job me kya opsion h
1).Es exam ko qualify bhi karni hoti hai ?
2) eski padhai Hindi medium hoti hai ya English medium?