(2023) एग्रीकल्चर (कृषि) क्या है? Agriculture Course Details in Hindi

अनुक्रम

एग्रीकल्चर (कृषि) कोर्स क्या होता है? Eligibility, Admission Process, Course Fees, Job Options, और Salary सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में!

एग्रीकल्चर क्या है? और इसमें 10th/12th के बाद अपना career कैसे बनाए (Agriculture Course Details)? तो दोस्तों आजके समय में यह सबसे डिमांड वाला कोर्स बन गया है ऐसा इस लिए क्यो की जो भी स्टूडेंट्स इस कोर्स को पूरा कर लेते है उसके लिए आगे जेक जॉब के दरवाजे खुल जाते है। यहले इस कोर्स का डिमांड ज्यादा नहीं था क्यों की Job काम थे केलिन आजके समय में कई कंपनिया भारत में दस्तक दे चुकी है और वे students के लिए अच्छी जॉब प्रोवाइड कर रहे है।

अगर आप Private job करना नहीं चाहते है तो आपके लिए Government job भी है। गवर्नमेंट की तरफ से समय-समय पर वैकेंसिस निकलती रहती है। तो दोस्तों आप भी Agriculture में अपना career बनाना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है हम आपको इस पोस्ट में सारी जानकारी देंगे। एग्रीकल्चर क्या है?

एग्रीकल्चर (कृषि) क्या है? (Agriculture Course Details)

अभी के समय में एग्रीकल्चर trend लगातार बदल रहा है एग्रीकल्चर को बढ़ावा देकर फैसल की पैदावार कैसे बधाई जाए इस पर हमेशा संशोधन होती रहती है। और इस क्षेत्र को ओर विस्तृत करने के लिए कम्पनिया Graduate और Post graduate लोगो की भर्ती करती है। कई कॉलेजो में एग्रीकल्चर का कोर्स कराया जाता है जिस कोर्स का रेपुटेशन अच्छा है आप वही से एडमिशन लेना ताकि पढाई में कमी ना रह जाए। इस क्षेत्र में जाने के लिए आपको agriculture का knowledge होना बेहद जरुरी है ताकि interview में आप इसके बारे में जवाब दे सकें।

एग्रीकल्चर कॉलेज में एडमिशन कैसे ले? (Agriculture Admission Process)

देखा जाये तो एग्रीकल्चर का कोर्स दो तरह से किया जाता है (1) Private College में एडमिशन लेकर और (2) All India Test देकर।

सबसे अच्छे एग्रीकल्चर कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए All India Test देना होता है जिसे ICAR (Indian Council of Agriculture Research) कहते है। आपको इस exam को क्वालीफाई करना होगा तब जेक आपको एडमिशन मिलेगी। अगर अपने 12th एग्जाम पास कर लिया है तब आप इस एग्जाम के लिए form apply कर सकते है।

इसे भी पढ़े!

एग्रीकल्चर किस स्ट्रीम के स्टूडेंट कर सकते है? (Agriculture Courses After 10th/12th)

Agriculture के क्षेत्र में career बनाने के लिए आपका 10th/12th Pass होना जरुरी है, 12वी में Biology या Mathemetic होना जरुरी है। यहाँ पर आप ध्यान दे की एग्रीकल्चर में बहोत सारे subjects होते है और उनमे Biology इम्पोर्टेन्ट होता है। माथेमेटिक वालो के लिए भी एग्रीकल्चर में करियर ऑप्शन है लेकिन बायोलॉजी की तुलना में कम है।

Agriculture Course Eligibility

  • After 10th/12th (Certificate, Diploma)
  • After 12th (Bachelor Degree)
  • After Graduation (PG)
  • After PG (Doctorate Degree)

Graduate Course में Admission लेने के लिए कई Subjects है जिससे आप कोर्स complete कर सकते है जैसे:

  • कृषि (Agriculture)
  • बागवानी (Horticulture)
  • मछली पालन (Fisheries)
  • रेशम के कीड़ों का पालन (Sericulture)
  • जैव प्रौद्योगिकी (Biotechnology)
  • कृषि इंजीनियरिंग (Agricultural Engineering)
  • डेयरी प्रौद्योगिकी (Dairy Technology)
  • खाद्य प्रौद्योगिकी (Food Technology) 

एग्रीकल्चर में कितने तरह के कोर्स होते है? (Agriculture Courses List)

एग्रीकल्चर में कई तरह के Courses होते है जैसे Diploma Course, Under Graduate Course, Post Graduate Course ओर Doctoral Course इतने तरह के कोर्स होते है।

Diploma Agriculture Courses

  • खाद्य प्रसंस्करण (Food Processing)
  • बीज प्रौद्योगिकी (Seed Technology)
  • बागवानी (Horticulture)
  • जैविक खेती (Organic Farming)
  • कृषि उत्पादन प्रसंस्करण (Agro Production Processing)
  • फसल प्रौद्योगिकी (Harvest Technology)
  • मछली पालन (Fisheries)

Bachelor Degree

  • B.sc
  • B.Tech
  • BBA
  • BE

Master Degree

  • M.Tech
  • M.Sc
  • MBA

Integrated Course

  • B.Sc + M.Sc
  • B.Tech + M.Tech
  • BBA + MBA

Agriculture Course Duration

  • Certificate Course – Few Month
  • Diploma Course – (1 – 2 years)
  • Degree Course – (3 – 4 years)
  • PG Course – 2 years
  • Doctorate – (2 – 3 years)

अंडर ग्रेजुएट में कौन-कौन से कोर्स होते है? (Under Graduate Course)

स्नातक में एडमिशन लेने के लिए आपको Physics, Chemistry, Biology या Mathematics से 12th पास होना जरूरी है। Minimum 50% मार्क्स होने चाहिए। कुछ कॉलेज इससे काम मार्क्स पर और कुछ ज्यादा मार्क्स मतलब 60% Above पर भी एडमिशन देते है। कई तरह के कोर्स होते है जैसे:-

  • B.sc agriculture: एग्रीकल्चर से ग्रेजुएशन करने के लिए यह सबसे अच्छे कोर्स है इसके लिए आप एडमिशन कही से भी ले सकते है, मतलब किसी भी स्टेट में यह एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है जो 3 साल का होता है। इस कोर्स में आपको कृषि से सम्बंधित बातो को पढ़ाया जाता है।
  • B.Tech in Agriculture Engineering: Agriculture से आप Engineering भी कर सकते है यह भी एक ग्रेजुएट कोर्स है लेकिन यह कोर्स 4 साल का होता है।
  • BBA (Agriculture): Bachelor of Business Administration in Agriculture इस कोर्स को बहोत सारे स्टूडेंट्स करते है क्योकि इस में मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी मिल जाती है सैलरी के लिहाज से यह एक बेहतरीन कोर्स है जो की 3 साल का होता है।
  • B.Ed (Agriculture): इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी स्कूल में कृषि के Teacher बन सकते है और अच्छा वेतन भी पा सकते है। सरकार की तरफ से समय-समय पर टीचर के वैकेंसिस निकलती रहती है।

इसके इलावा भी एग्रीकल्चर में Under Graduate वालो के लिए कई कोर्स होते है लेकिन हमने मुख्य-मुख्य कोर्स आप लोगो को यहाँ पर बता दिए है।

पोस्ट ग्रेजुएट में कौन-कौन से कोर्स होते है? (Post Graduate Course)

पोस्ट ग्रेजुएशन में कई कोर्स है जैसे बेचलर डिग्री कम्प्लीट करने के बाद आप PG Course में admission ले सकते है जैसे (M.Sc in Agriculture), एग्रीकल्चर से B.Sc करने के बाद आप Agriculture से M.Sc भी कर सकते है यह एक मास्टर डिग्री है इसे करने के बाद आपके लिए बहोत से करियर के रस्ते खुल जाते है जिनमे आप उचे होड्डे (उच्च पद ) की नौकरी पा सकते है। और इसे करने से सरकारी और खानगी किसी भी क्षेत्र में जानेका मौका मिल सकता है यह Course 2 साल का होता है।

कृषि में आप PG डिग्री करने के बाद आप एक Supervisor, Researcher और Engineer के रूप में काम कर सकते है।

एग्रीकल्चर के कोर्स फीस क्या है? (Agriculture Course Fees)

एग्रीकल्चर के कोर्स की फीस की बात करे तो यहाँ पर हम आपको एकदम सटीक तो नहीं कह सकते लेकिन एक अदाजीत फीस की बात करे तो इस प्रकार है।

  • Certificate – (10,000 – 25,000/-)
  • Diploma –  (20,000 – 1Lakh)
  • Under Graduate – (25,000 – 1Lakh)
  • Post Graduate – (30,000 – 1.5Lakh)

Note: यह एक अंदाजित कोर्स fees है यहाँ पर कोई फिक्स फीस की बात नहीं कर रहे और अगर हम किसी गवर्नमेंट कॉलेज के फीस की बात करे तो आप लोगो को बहोत ही कम फीस पर एडमिशन मिल सकती है। 

एग्रीकल्चर का कोर्स करने के बाद सरकारी जॉब कहा पा सकते है? (Government Jobs After Agriculture)

कई स्टूडेंट्स पहले से डिसाइड कर चुके होते है की private job या कुढ़ का business ही करना है वही कुछ स्टूडेंड सोचते है की उन्हें सरकारी जॉब ही पाना है। ऐसे स्टूडेंडटस जो सरकारी जॉब पाना चाहते है वह बैंक में जा सकते है मतलब सभी नॅशनलाइजेसन बैंक में समय-समय पर भर्तियां निकलती रहती है। दूसरा है आप एग्रीकल्चर से Ph.D करने के बाद आप प्रोफ़ेसर बन सकते है उसके बाद आप रीसर्च सेंटर में भी नौकरी कर सकते है उसके लिए भी समय-समय भर्तियां निकलती रहती है दोस्तों और भी कई क्षेत्र हे जहा आप सरकारी जॉब पा सकते है।

Government Sector

  • Food Corporation of India
  • Agricultural Finance Corporation
  • Indian Council of Agricultural Research
  • National Seeds Corporation
  • National Dairy Development Board
  • Indian Agriculture Research Institute

प्राइवेट नौकरी के लिए कहा अप्लाई कर सकते है? (Jobs in Agriculture Field)

सरकारी जॉब से ज्यादा करियर ऑप्शन प्राइवेट जॉब में होते है जैसे बीज कंपोनी, agriculture course करने के बाद आप बीज कंपनी में भी जॉब पा सकते है। बीज कंपनी में बहोत से post होते है वही मल्टीनेसशनल कंपनी में भी एग्रीकल्चर कोर्स करने के बाद जॉब मिल जाती है। सुगर मील में जॉब मिल सकती है, एग्रीकल्चर इंस्युरेन्स कंपनी में जॉब पा सकते है और किसी कंपनी में agriculture marketing में भी जॉब पा सकते है। इसके इलावा और भी कई प्राइवेट नौकरी है जहा आप जॉब पा सकते है।

कोर्स के बाद खुद का बिजनेस कैसे शुरू कर सकते है? (Agricultural Business Plan)

इस फील्ड में खुद का बिज़नेस शुरू करने के कई क्षेत्र उपलब्ध है जब आप Agriculture की पढाई पूरी कर लेंगे तब आपको समझ आ जाएगा की आपको business किस क्षेत्र में करना है। जैसे आप कृषि के मटेरियल का उत्पादन कर सकते है और इसका उद्योग शुरू कर सकते है।

एग्रीकल्चर में सैलरी कितनी मिलती है? (Agriculture Salary Per Month)

एग्रीकल्चर में मिलने वाली सैलरी यानि वेतन की बात करे तो, सबसे पहले में आप लगो को बता दू की बीएससी एग्रीकल्चर और बीटेक एग्रीकल्चर कोर्स को भारत सरकार की और से प्रोफेसनल कोर्स मन गया है। यानि एग्रीकल्चरग्रेजुएट्स को सरकारी नौकरियों में MBBS, BDS, BMMS और BTech करने वाले स्टूडेंट्स के बराबर ही सैलेरी मिलती है। अब आप सोच रहे होंगे की आखिर Agriculture Graduate को सैलेरी कितनी मिलती है?

यहाँ पर फ्रेश एग्रीकल्चरग्रेजुएट को 15,000/- से 50,000/- हजार रुपये महीना तक सैलरी मिलती है और अगर आप पोस्ट ग्रेजुएट कर लेते है तो आपको इससे अधिक सैलेरी मिलने की संभावना है। सरकारी नौकरी में प्राइवेट नौकरी के मुकाबले अधिक वेतन तो मिलता ही है साथ ही हेल्थ इन्स्योरेन्स, जॉब सिक्योरिटी और समय-समय पर वेतन बढ़ोतरी जैसी सुविधाएँ भी मिलती रहती है। वही प्राइवेट नौकरी में अनुभव के आधार पर सैलरी मिलती है और जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता है सैलरी में भी बढ़ोतरी होती है।

 Agriculture Jobs Salary

Sr. Noएग्रीकल्चर फील्ड (Agriculture field)न्यूनतम वेतन (Minimum Salary Per/Month)अधिकतम वेतन (Maximum Salary Per/Month)
1Crops Science Manager68,000/-1,50,000/-
2Agronomy Expert60,000/-1,45,000/-
3ICAR Scientists60,000/-1,00,000/-
4Plant Breeder65,000/-1,25,000/-
5Agriculture Officer80,000/-1,20,000/-
6Innovative Agriculture Officer55,000/-1,10,000/-
7Farm Engineer Trainer45,000/-1,10,000/-
8Agriculture Loan Officer40,000/-1,00,000/-
9Animal Breeder35,000/-1,00,000/-
10Form Finance manager45,000/-90,000/-
11Agriculture Sales Officer40,000/-80,000/-
12Form Researcher40,000/-80,000/-
13Irrigation Specialist40,000/-80,000/-
14Food Technologist30,000/-70,000/-
15Animal Neutralists35,000/-60,000/-
16Agricultural Engineer25,000/-55,000/-
17Agriculture Analyst35,000/-50,000/-
18Marketing Executive30,000/-50,000/-
19Agriculture Educator30,000/-50,000/-
20Fisheries Officer27,000/-45,000/-
21Fish Farm Manager27,000/-45,000/-
22Social Forestry Officer23,000/-45,000/-
23Land Geometric Surveyor20,000/-45,000/-
24Seed Technologist25,000/-45,000/-
25Soil Quality Officer22,000/-35,000/-
26Jute Plantation Manager27,000/-48,000/-
27Plantation Manager23,000/-48,000/-
28Coffee Plantation Manager21,000/-35,000/-
29Paper Plantation Manager20,000/-36,000/-
30Teak Plantation Manager30,000/-65,000/-
31Cocoa Plantation Manager24,000/-45,000/-
32Rubber Plantation Manager25,000/-45,000/-
33Tobacco Cultivation Manager25,000/-45,000/-
34Cardamom Plantation Manager25,000/-43,000/-
Agriculture Jobs Salary

Conclusion!

दोस्तों हमें जिस भी फ़ील्ड में इंटरेस्ट हो उसी फ़ील्ड के लिए पढाई करनी चाहिए बिना इंटरेस्ट के आप किसी भी फील्ड में मत जाएगा। इस पोस्ट के द्वारा हम आपको Agriculture क्या है? एग्रीकल्चर कैसे करते है उसके लिए क्वॉलिफिकेशन क्या चाहिए, आपके लिए बेहतर फील्ड कौन-कौन सी है, जॉब कहा मिलेगी और साथ ही एग्रीकल्चर का कोर्स करने के बाद जॉब में सैलरी कितनी मिलेगी यह सब जानकारी हमने आप लोगो को (Agriculture Course Details) देने की कोशिश की है अगर फिर भी आप लीगो के मन में कोई डॉउट या सावल हो तो आप हमें निचे दिए गए Comment Box में पूछ सकते है। अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे दुसरो के साथ शेयर जरूर करे ताकि हमें भी ऐसे इन्फोर्मटिवे पोस्ट लिखने में खुशी मिले धन्यवाद्।

Spread the love

My Secret Guide is an information resource that provides reliable information on every field. My Secret Guide is committed and dedicated to saving you from being swept away in a flood of information.News not only fast but also accurately So that your time is saved and the information is also correct.

2 thoughts on “(2023) एग्रीकल्चर (कृषि) क्या है? Agriculture Course Details in Hindi”

Leave a Comment